दिव्य महाराष्ट्र मंडल

एकादशी पर आध्यात्मिक समिति ने किया विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ

रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की आध्यात्मिक समिति की ओर से प्रत्येक एकादशी को होने  वाला आनलाइन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ इस एकादशी भी जारी रहा। वर्ष 2025 के अंतिम दिन बुधवार, 31 दिसंबर को पुत्रदा एकादशी पर सुबह 7 बजे नागपुर से जुड़ी डॉ दीपाली अलोनी ने पाठ करवाया।

आध्यात्मिक समिति की समन्वयक आस्था काले ने बताया कि हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की अंतिम 'पौष पुत्रदा एकादशी' 31 दिसंबर को मनाई गई। यह तिथि भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त करने और संतान सुख की कामना के लिए अत्यंत फलदाई मानी जाती है।

31 दिसंबर को हुए आनलाइन पाठ में अलखनंदा नारद, अलोक शिंदे, अंजली खेर, अंजली नलगुंडवार, अर्चना जतकर, दीपाली अलोनी, दीपांजलि भालेराव, मंजूषा मारकाले, प्रणिता नलगुंडवार, रोहिनी नेने, संध्या खंगन, संजय मैराल, शताब्दी पांडेय, तोषिका भुजबल, विभा पांडेय शामिल हुई।