दिव्य महाराष्ट्र मंडल

महाराष्‍ट्र मंडल के कैलेंडर का राज्‍यपाल ने किया विमोचन

रायपुर। महाराष्‍ट्र मंडल के 90वीं वर्षगांठ पर प्रकाशित वर्ष 2026 कैलेंडर के विशेष अंक का विमोचन लोक भवन में राज्‍यपाल रमेन डेका ने किया। कैलेंडर के कवर पेज को पढ़कर राज्‍यपाल काफी प्रभावित हुए।
 
उन्‍होंने अपने स्‍टाफ से कैलेंडर की पांच कापियों को सुरक्षित रखवाया और उसे अपने असम दौरे पर ले जाने का बात कही। इससे पहले महाराष्‍ट्र मंडल के अध्‍यक्ष अजय मधुकर काले, उपाध्‍यक्ष गीता श्‍याम दलाल, सचिव चेतन गोविंद दंडवते और प्रमुख समन्‍वयक श्‍याम सुंदर खंगन ने राज्‍यपाल का सूतमाला, शाल, श्रीफल से सम्‍मान किया।