चौबे कॉलोनी महिला केंद्र ने मनाया दिव्यांग बच्चियों का जन्मदिन
2026-01-10 09:12 PM
278
0- गीत- संगीत के बीच केक कटिंग के बाद दिए गए आकर्षक उपहार
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के दिव्यांग बालिका विकास विकास गृह में निवासरत विशेष बच्चियों का जन्मदिन चौबे कॉलोनी महिला केंद्र ने शनिवार शाम को धूमधाम से मनाया। इस मौके पर आध्यात्मिक समिति के साप्ताहिक हनुमान चालीसा- रामरक्षा पाठ अभियान के अंतर्गत सामूहिक सस्वर पाठ भी किया गया।
केंद्र की संयोजिका अक्षता पंडित ने बताया कि महाराष्ट्र मंडल परिसर में दिसंबर और जनवरी माह में जन्म लेने वाली दिव्यांग बच्चियों का जन्मदिन चौबे कॉलोनी केंद्र की महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ मनाया। अक्षता के अनुसार दो माह में चौबे कॉलोनी केंद्र और मंडल के व्यस्त कार्यक्रमों व विभिन्न उत्सवों की व्यस्तता के कारण हम विशेष बच्चियों का जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं कर पाए थे। इसलिए आज केंद्र की महिलाओं ने कमलेश्वरी साहू, महालक्ष्मी साहू, संजना टंडन और नेहा सिन्हा का जन्मदिन एक साथ धूमधाम से मनाया। इस मौके पर केंद्र की ओर से इन बच्चियों को आकर्षक उपहार दिए गए। गीत- संगीत के बीच सभी बच्चियों ने मिलकर केक काटा।
इस अवसर पर मनीषा वरवंडकर, अपर्णा कालेले, चारुशीला देव, अंजलि वैद्य, अलका मराठे, सुनीता कुलकर्णी, उज्ज्वला पुराणिक, अनुपमा बोधनकर, अवंती अग्निहोत्री, सेजल शाह, सोनाली, संध्या पांडे, रोहिणी नेने, रंजना चोपकर, स्वाति डबली, प्राची डोनगांवकर, मनीषा मुकादम सहित केंद्र की अनेक सदस्य उपस्थित रहीं।