वल्लभ नगर ने खल्लारी माता मंदिर और अवंती विहार ने हनुमंतेश्वर महादेव मंदिर में किया चालीसा पाठ
- महाराष्ट्र मंडल की महिला केंद्रों में इस शनिवार भी हुआ उत्साह के साथ पाठ
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के वल्लभ नगर महिला केंद्र की टीम ने इस शनिवार खल्लारी माता मंदिर और अवंती विहार केंद्र की महिलाओं ने हनुमंतेश्वर महादेव मंदिर में पहुंच राम रक्षा स्त्रोत और हनुमान चालीसा का पाठ किया। वहीं शंकर नगर केंद्र की महिलाओं ने शंकर नगर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर और चौबे कालोनी केंद्र की महिलाओं ने महाराष्ट्र मंडल में हनुमान चालीसा का पाठ किया। बतादें कि मंडल की आध्यात्मिक समिति की ओर से माह के प्रत्येक शनिवार को हनुमान चालीसा और रामरक्षा स्तोत्र का पाठ किया जा रहा है।

आध्यात्मिक समिति की समन्वयक आस्था काले ने बताया कि वल्लभ नगर केंद्र की महिलाओं ने इस शनिवार धार्मिक यात्रा करते हुए महासमुंद जिले के खल्लारी माता मंदिर पहुंचे। वहां से लक्ष्मण मंदिर सिरपुर का भी भ्रमण किया। इस दौरान महिलाओं ने खल्लारी माता मंदिर में राम रक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ किया। यात्रा में अर्चना जतकर, वंदना, सीमा, शोभा थडा, अपर्णा देशमुख, शुभांगी आपटे, माधुरी गाडगीळ, लीना केळकर, विजय चौधरी, मंजुषा चिलमवार, मेघा वझे, चित्रा कोल्ह, ज्योती उमाळे, रोहिणी चिमोटे, मानसी विठ्ठलकर , माधुरी ओंकार, पद्मा खांडेकर, सुरेखा पाटील, आशा, शोभा मोहता, दीपा इंग्ले, स्मिता चान्डोळकर शामिल थीं।

आस्था ने आगे बताया कि इसी तरह अवंती विहार केंद्र की महिलाओं ने विरासत अपार्टमेंट स्थित हनुमंतेश्वर महादेव मंदिर में रामरक्षा स्तोत्र, हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक एवं श्रीराम स्तुति का पाठ किया। इस दौरान केंद्र की सदस्या जागृती भाकरे, शुभदा चौधरी, भारती सिंघल, अरुणा प्रजापति, संजोगिता, छाया महाजन, निधी पटेल, मीनाक्षी प्रजापति, स्वपनिता साहू सपरिवार उपस्थित थीं।

इसी तरह शंकर नगर केंद्र के सदस्यों ने रामरक्षा स्तोत्र तथा हनुमान चालीसा का पाठ शंकर नगर के पंचमुखी हनुमान मंदिर में किया। इस दौरान मधुरा भागवत, आयुषी विठालकर, स्मिता कोमजवार, शुभदा गिजरे, सुजाता देशपांडे, श्रद्धा विठालकर, आशा पवार तथा नीता पटवर्धन उपस्थित थीं। वहीं चौबे कॉलोनी केन्द्र द्वारा महाराष्ट्र मंडल परिसर में पाठ किया गया। इस दौरान मनीषा वरवंडकर, अपर्णा कालेले, चारुशीला देव, अंजली वैद्य, अल्का मराठे, सुनीता कुलकर्णी, उज्वला पुराणिक, अनुपमा बोधनकर, अवंती अग्निहोत्री, सेजल शाह, सोनाली बेंद्रे, संध्या पांडे, रोहिणी नेणे, रंजना चोपकर, अक्षता पंडित, स्वाती डबली, प्राची डोणगावकर , स्वाती डोणगावकर , नीलिमा डोणगावकर, मनिषा मुकादम उपस्थित थीं।