दिव्य महाराष्ट्र मंडल

महाराष्ट्र मंडल में भोगी की धूम... शादी की सिल्‍वर जुबली मना चुके जोड़े सम्‍मानित

- महाराष्ट्र मंडल के दिव्‍यांग बालिका विकास गृह में अलाव जलाकर सभासदों ने खेले रोचक गेम्स

- खुले आसमान के नीचे लिया गया तिल गुड़ की मीठी रोटी, कढ़ी के साथ खिचड़ी का लुत्‍फ  

 
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के समता कॉलोनी स्थित दिव्‍यांग बालिका विकास गृह में मंगलवार रात को मकर संक्रांति से पूर्व भोगी पर्व रोचक कार्यक्रमों की वजह से खास रहा। इस मौके पर अपनी शादी की सिल्वर जुबली मना चुके मंडल के वरिष्ठतम आजीवन सभासदों का वरिष्‍ठ जोड़े अपर्णा- अनिल श्रीराम कालेले ने सम्मान किया। इस अवसर पर हाल ही में शादी की सिल्वर जुबली मना चुके रविंद्र- रचना ठेंगड़ी और प्रवीण- गौरी क्षीरसागर की जोड़ी ने अपने वैवाहिक 25 वर्षों के खट्टे- मीठे अनुभव शेयर किए। इस बीच रोचक गेम्स खेले गए। महिलाओं की शानदार उ‍पस्थिति को देखते हुए तंबोला का रोचक अंदाज में आयोजन किया गया। 
 
 
कार्यक्रम की संयोजिका व मंडल उपाध्यक्ष गीता श्याम दलाल ने बताया कि दिव्‍यांग बालिका विकास गृह के गार्डन एरिया में खुले आसमान के नीचे अलाव के बीच भोगी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। आयोजन में सबसे वरिष्ठ जोड़े अनिल और अपर्णा कालेले ने कहा कि शादी के 54 सालों में हर पल खास रहा। उन्होंने इन वर्षों में हर पल को आनंद के साथ जीया। 
 
 
गीता के अनुसार इस अवसर पर स्ट्रा के दोनों कोने को मुंह में दबाकर जोड़ों की आड़ी दौड़ कराई गई। इसमें डा. शुचिता- शचिंद्र देशमुख विजेता रहे, जबकि जयेश- कुंतल कालेले को उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में परंपरागत तिल गुड की मीठी रोटी, खिचड़ी और कढ़ी का सभी ने लुत्‍फ उठाया। साथ ही महाराष्‍ट्र मंडल के सभी 17 महिला केंद्रों का सामूहिक हल्‍दी कुंकू का भव्‍य कार्यक्रम 23 जनवरी को आयोजित करने की सूचना भी दी गई।
 
 
शादी के 25 साल पूरे करने इन जोड़ों का सम्‍मान
अपर्णा- अनिल कालेले, संध्या- श्याम सुंदर खंगन, सुरेखा- संजय पाटिल, भारती- भालचंद्र पलसोदकर, गौरी- प्रवीण क्षीरसागर, दिव्या- दीपक पात्रीकर, प्रतीक्षा- सिमांत रोटकर, सृष्टि- चेतन दंडवते, रेखा-जगन्नाथ उरकुरकर, आकांक्षा- अतुल गद्रे, ज्योति- विवेक-राहटगांवकर, रचना- रविंद्र ठेंगड़ी, प्रिया- प्रशांत बक्षी, गीता- श्याम दलाल और सौम्या- संजय इंगले।