दिव्य महाराष्ट्र मंडल

महिला केंद्रों में हुआ रामरक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ

रायपुर। राजधानी रायपुर की सामाजिक संस्था महाराष्ट्र मंडल द्वारा माह के प्रत्येक शनिवार को होने वाले रामरक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा पाठ का क्रम इस शनिवार भी पूरे उत्साह के साथ जारी रहा। शनिवार 17 जनवरी को बूढ़ापारा केंद्र, अमलीडीह और चौबे कालोनी केंद्र की महिलाओं ने पाठ किया।

 

आध्यात्मिक समिति की समन्वयक आस्था काले ने बताया कि बूढ़ापारा केंद्र में केंद्र की सदस्या दीपाली बर्वे के निवास पर एकत्रित होकर रामरक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान संगीता नांदेड़कार, आस्था काले, जयश्री केलकर, हेमा बर्वे, हेमा पराड़कर, सविता मोघे, सरिता साठे, दमयंती देशपांडे, सुचित्रा देशपांडे, अंजलि नलगुंडवार, वंदना जोशी, परिणीता खांडेकर, प्रीति राउत, प्रणिता नलगुंडवार, अनुपमा नलगुंडवार, दीप्ति राउत, दीपाली बर्वे, अपर्णा मोघे, सुहासिनी पट्टलवार, शिवानी पट्टलवार, शिल्पा काले, साधना गायकवाड़, अर्चना पराड़कर उपस्थित रहीं।

6

आस्था ने आगे बताया कि इसी तरह आज चौबे कॉलोनी केंद्र द्वारा चौबे कॉलोनी करबला तालाब स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ किया गया। इस दौरान अक्षता पंडित, स्वाति डबली, प्राची डोनगंवाकर, अल्का मराठे, सुनीता कुलकर्णी, मनीषा मुकादम और अंजली मोहरिल उपस्थित थीं।

अमलीडीह केंद्र की मासिक बैठक शनिवार को संपन्न हुई। जहां सभी ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान अर्चना भाकरे, अक्षरा भगाडे ,कामिनी पतंगीवार, मनीषा कस्तूरे, रेणुका टोमे, प्रीती, प्रिया काडू, शोभा सोनाये, कविता शर्मा, अपर्णा देशमुख उपस्थित रही।