दिव्य महाराष्ट्र मंडल

महाराष्ट्र मंडल में बारह ज्योतिर्लिंग की आकर्षक झांकी के साथ होगा लघु रूद्राभिषेक

- आयोजन के 25वें वर्ष को यादगार बनाने में जुटे समिति के पदाधिकारी

-  पिछले 23 वर्षों से लगातार पूजन में बैठ रहे दंपतियों का होगा सम्मान

रायपुर। महाराष्ट्र मंडल भवन के संत ज्ञानेश्वर सभागृह में महाराष्ट्र संस्कार केंद्र और महाराष्ट्र मंडल के सामूहिक तत्वावधान में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर रविवार, 15 फरवरी को सामूहिक लघु रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का 25वां वर्ष होने के कारण इस वर्ष आय़ोजन को खास बनाने की तैयारी में समिति के पदाधिकारी जुटे हुए है। इस वर्ष पूजन स्थल पर बारह ज्योतिर्लिंग की आकर्षक झांकी रमणीय होगी।

महाराष्ट्र मंडल के सचिव और कार्यक्रम प्रमुख आचार्य चेतन दंडवते ने बताया कि इस वर्ष आयोजन का 25वां वर्ष है। आयोजन को खास बानाने के लिए इस वर्ष संत ज्ञानेश्वर सभागृह में बारह ज्योतिर्लिंग की आकर्षक झांकी बनाई जाएगी। जो देखते ही बनेगी। झांकी निर्माण की जिम्मेदारी आर्टिशन अजय पोतदार और उनकी टीम ने अपने कंधों पर लिया है।

आचार्य चेतन दंडवते ने आगे बताया कि आयोजन का 25वां वर्ष होने के कारण इस वर्ष पिछले 23 सालों से लगातार पूजन में बैठने वाले दंपतियों का सम्मान भी किया जाएगा। वहीं इस वर्ष दो नवविवाहित जोड़े भी पूजन में बैठेंगे।  उन्होंने बताया कि  इस वर्ष 61 जोड़ो का लक्ष्य रखा गया है। अभी 27 जोड़ों ने अपना पंजीयन करा लिया है। बतातें चले कि इस अवसर पर मंडल की महिला केद्रों द्वारा लघु रूद्र का पाठ और शिव तांडव स्त्रोत का गायन भी किया जाएगा।