महाराष्ट्र मंडल में 19 जनवरी की शाम छत्रपति शिवाजी महाराज की महाआरती
2026-01-19 02:28 PM
85
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल में सोमवार, 19 जनवरी को शाम सात बजे छत्रपति शिवाजी महाराज की महाआरती की जाएगी। इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठतम सदस्य शिवाजी महाराज की जीवनी और हिंदवी स्वराज स्थापना के लिए किए गए उनके संघर्ष को अपने शब्दों में व्यक्त करेंगे।
बताते चलें कि महाराष्ट्र मंडल की युवा समिति प्रतिमाह 19 तारीख को शिवाजी महाराज की महाआरती करती है। आज शाम को होने वाली महाआरती इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि अगली 19 फरवरी को शिवाजी महाराज की जयंती पर होने वाली भव्य महाआरती विविध आयोजनों के साथ तात्यारापारा चौक पर शिवाजी महाराज प्रतिमा परिसर पर होगी। सोमवार को महाआरती के बाद अगले महीने होने वाले शिवाजी जयंती के कार्यक्रमों, शोभायात्रा और महाआरती की तैयारियों और जिम्मेदारियां तय करने के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की जाएगी।