दिव्य महाराष्ट्र मंडल

‘बोल बेबी बोल रोटी है गोल’ पासम पास गेम में रेणुका विजेता और अर्चना बनीं उपविजेता

- मंडल के सड्डू मोवा केंद्र के सदस्यों नवा रायपुर के सेंध लेक में मनाया हल्दी कुंकू

रायपुर। हाथों में बैलून लेकर एक-दूसरे प्रतिभागी को बैलून में पास करते हुए महिलाएं बोल बेबी बोल रोटी है गोल’, ‘बोल बेबी बोल टिकली है गोलबोलने लगे। सभी प्रतिभागी किसी न किसी गोल वस्तु का नाम ले रहे थे। स्पर्धा में रेणुका पुराणिक प्रथम, अर्चना भंडारकर द्वितीय और शीतल तलेगांवकर तृतीय रहीं।

शंकर नगर बाल वाचनालय की प्रभारी रेणुका पुराणिक ने बताया कि सड्डू-मोवा केंद्र की महिलाओं ने नवा रायपुर स्थित सेंध लेक में हल्दी-कुंकू और पिकनिक का आयोजन किया था। इस अवसर पर सभी महिलाओं को हल्दी-कुंकू और वाण दिया गया। साथ ही मराठी परंपरा के अनुसार उखाना लेने को कहा गया, जिसमें काव्य रचना के माध्यम से पति का नाम लिया जाता है।

रेणुका ने आगे बताया कि संक्रांति से जुड़े नामों के साथ हाउजी गेम भी तैयार किया गया था, जिसका सभी ने खूब आनंद लिया। इसके अलावा बोल बेबी बोलगेम का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान शाम के समय सभी के साथ मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। आयोजन सभी सदस्यों के लिए अत्यंत आनंददायक और यादगार रहा। अंत में सभी ने महाराष्ट्र मंडल के लज़ीज़ व्यंजनों का भी लुफ्त उठाया इस अवसर पर शालिनी जोशी, प्राजक्ता एतुलकर, मनीषा होशंगाबादे, मंजूषा केलकर, उर्वशी उरगांवकर, आरती पोतदार, रेणुका पुराणिक, विनाया करदाले, डा. मानसी , माधवी मोघे, रंजना देशपांडे, अर्चना भंडारकर, शीतल तलेगांव, गीता दलाल और सविता अलोनी  उपस्थित रहीं।