दिव्य महाराष्ट्र मंडल

महाराष्‍ट्र मंडल के नव निर्वाचित अध्‍यक्ष, कार्यकारिणी को सर्टिफिकेट वितरण एक फरवरी को

रायपुर। महाराष्‍ट्र मंडल के निर्विरोध नव निर्वाचित अध्‍यक्ष अजय मधुकर काले के साथ चेतन गोविंद दंडवते, गीता श्‍याम दलाल, श्‍याम सुंदर खंगन, परितोष डोनगांवकर, नमिता शेष और मालती मिश्रा को भी बिना विरोध कार्यकारिणी सदस्‍य चुने जाने का प्रमाण पत्र रविवार, एक फरवरी को दोपहर 3:30 बजे दिया जाएगा। हाल ही में संपन्‍न हुए चुनाव के मुख्‍य चुनाव अधिकारी शेखर राव साहेब अमीन मंडल भवन में सभी निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों को उनके एक अप्रैल 2026 से 31 मार्च 2028 तक की कार्यावधि के निर्वाचन का सर्टिफिकेट देंगे।
 
बताते चलें कि बतौर अध्‍यक्ष अजय मधुकर काले का यह नौंवा कार्यकाल होगा। इनमें वे लगातार सातवीं बार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसी तरह चेतन दंडवते छह बार निर्विरोध कार्यकारिणी सदस्य चुने गए हैं।
 
मंडल की निर्वाचन नियमावली के अनुसार नया कार्यकाल शुरू होने के बाद अध्‍यक्ष काले अपनी कार्यकारिणी के लिए सात सभासदों को मनोनित करेंगे। इस तरह 13 सदस्‍यीय कार्यकारिणी को विभिन्‍न प्रकल्‍पों, सेवाभावी कार्यों और सालभर के बड़े आयोजनों का दायित्‍व दिया जाएगा। इस बीच आगामी दो वर्षों के लिए नए सिरे से विभिन्‍न समितियों के समन्‍वयक व प्रभारियों का भी मनोनयन किया जाएगा।