संत ज्ञानेश्वर स्कूल में मिशन दृष्टि 21 को, बच्चों की आंखों का किया जाएगा नि:शुल्क परीक्षण
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की ओर प्रियदर्शिनी नगर में संचालित संत ज्ञानेश्वर स्कूल में 21 अप्रैल, शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे से मिशन दृष्टि के अंतर्गत बच्चों के आंखों की नि:शुल्क जांच की जाएगी। स्कूल के प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ रायपुर और एसबीएच आई केयर की ओर से बच्चों के लिए आयोजित निशुल्क आंख जांच शिविर में यदि किसी बच्चे में दृष्टि दोष पाया जाता है, तो उस बच्चे के अभिभावक के माध्यम से उक्त दृष्टि दोष को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
यह एक दिवसीय शिविर बच्चों के लिए बेहद लाभकारी होगा क्योंकि इसमें उन्हें आंखों की सुरक्षा से संबंधित जरूरी उपाय भी बताए जाएंगे। प्राचार्य गोवर्धन ने कहा कि कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन कक्षा के दबाव के बाद से बच्चों की आंखें ड्राई होने की शिकायतें बढ़ी थीं। इसके अलावा मोबाइल पर बच्चों का लगातार बने रहना आंखों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। यह बात उन्हें लंबे समय से शिक्षकों के द्वारा समझाई जा रही थी। इस शिविर के माध्यम से डॉक्टर भी अब बच्चों को यही बात समझाएंगे।