दिव्य महाराष्ट्र मंडल

सेहत पर मुफ्त सलाह का स्वर्णिम अवसर... महाराष्ट्र मंडल में नि:शुल्क हेल्थ कैंप कल... श्री अमृतम सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल टीम करेगी जांच

रायपुर। राजधानी रायपुर के चौबे कॉलोनी में स्थित प्रतिष्ठित सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्थान महाराष्ट्र मंडल में रविवार 23 अप्रैल को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इस हेल्थ कैंप में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित संस्थान श्री अमृतम सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और उनकी टीम स्वास्थ्य जांच के लिए मौजूद होगी। 

इस नि​:शुल्क स्वास्थ्य शिविर को लेकर महाराष्ट्र मंडल के सेवा प्रकल्प प्रभारी अरविंद जोशी ने बताया कि 23 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे स्वास्थ्य जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस शिविर में सामान्य जांच, ब्लड प्रेशर, सुगर, वजन संबंधित परेशानियों के लिए फिजिशियन मौजूद रहेंगे, जिनसे जांच और सलाह ली जा सकती है। 

इस शिविर को लेकर अधिक जानकारी देते हुए परितोष डोनगांवकर ने बताया कि उपरोक्त परेशानियों के अलावा शिविर में आंख से संबंधित परेशानियों की जांच और निराकरण के संबंध में सलाह ली जा सकती है। साथ ही आंख की रोशनी, चश्मे की जांच भी की जाएगी। डोनगांवकर ने आगे बताया कि इस शिविर में डाइटिशियन और फिजियोथेरेपिस्ट भी अपनी सेवाएं देंगे, जिसका लाभ लिया जा सकता है। 

सेवा प्रकल्प प्रभारी अरविंद जोशी और परितोष डोनगांवकर ने बताया कि रविवार 23 अप्रैल को सुबह 11 बजे शिविर प्रारंभ हो जाएगा और दोपहर 2 बजे समाप्त हो जाएगा। इस नि:शुल्क हेल्थ कैंप में स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने के लिए महाराष्ट्र मंडल के चौबे कॉलोनी स्थित दफ्तर में संपर्क किया जा सकता है, वहीं अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों 0771- 2254434 व 9425206133 पर भी चर्चा की जा सकती है।