Mission Drishti: संत ज्ञानेश्वर स्कूल के 130 बच्चों की आंखों की हुई जांच
2023-04-21 12:34 PM
312
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल द्वारा संचालित प्रियदर्शिनी नगर स्थित संत ज्ञानेश्वर स्कूल में 21 अप्रैल को मिशन दृष्टि के तहत बच्चों के आंखों की निःशुल्क जांच की गई। कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब के सौजन्य से एसबीएच आई केयर की टीम ने किया। कैंप में रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन भरत डागा, सचिव रोटेरियन नवीन आहूजा, चेयरमैन रोटेरियन उत्तम कुमार गर्ग, रोटेरियन अग्रवाल एवं रोटेरियन प्रदीप शितूत उपस्थित थे।
रोटेरियन विनय अग्रवाल एसबीएच आई केयर के दमयंती भटनागर, डॉ आशीष महोबिया एवं उनकी टीम ने छात्रों के आंखों का जांच की। स्कूल के 130 छात्रों तथा शिक्षकों के साथ-साथ अन्य कर्मचारियों के भी आंखों का परीक्षण भी किया गया। जिन बच्चों के आंखों में किसी प्रकार की आंखों से संबंधित समस्याएं दिखाई दी उन बच्चों का इलाज SBH Eye Hospital रायपुर में निशुल्क किया जाएगा।
यह एक दिवसीय शिविर बच्चों के लिए बेहद लाभकारी रहा। शिविर में आंखों की सुरक्षा से संबंधित जरूरी उपाय भी बताए गए। प्राचार्य गोवर्धन ने कहा कि कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन कक्षा के दबाव के बाद से बच्चों की आंखें ड्राई होने की शिकायतें बढ़ी थीं। इसके अलावा मोबाइल पर बच्चों का लगातार बने रहना आंखों के लिए नुकसानदायक होता है। इस शिविर के माध्यम से डॉक्टरों ने बच्चों को यही बात समझाई।
इस मिशन का उद्देश्य पालकों तथा बच्चों को अपनी आंखों के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक करना है। शाला के प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने इस मिशन में उपस्थित सभी रोटेरियन एवं SBH Eye Hospital के Docters के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।