महाराष्ट्र मंडळ में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप, बीपी शूगर के साथ लोगों ने कराई आंखों की जांच
रायपुर। राजधानी रायपुर के चौबे कॉलोनी में स्थित सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्थान महाराष्ट्र मंडळ में रविवार 23 अप्रैल को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित संस्थान श्री अमृतम सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और उनकी टीम ने शिविर में पहुंचे लोगों के स्वास्थ्य की जांच की।
शिविर में पहुंचे श्री अमृतम सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के डाक्टर एमडी मेडिसिन डा. आकाश तिवारी और डा. एन साहू ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उपयुक्त सलाह दी। डा तिवारी ने बताया कि शिविर में कई तरह की परेशानी लेकर लोग आए थे। जिनमें से कुछ को दवाईयां लिखी गई, वहीं कुछ मरीजों को अस्पताल पहुंचकर आगे की जांच के लिए कहा गयाहै।
फिजियोथैरेपिस्ट डा राकेश धुरसरिया ने बताया कि बीपी और शूगर की शिकायत के साथ शिविर में कई परेशानी आती है, ऐसे में लकवा या पैरालिसिस की शिकायत भी बढ़ जाती है। शिविर में आए कई मरीजों को उनकी परेशानियों के अनुसार टिप्स दिए गए है। डायटिशियन आंचल शर्मा ने कहा कि आज सभी को प्रोटीन युक्त भोजन करना चाहिए। दूध, अंडा, मछली, फल, हरी सब्जियां इनमें प्रोटीन और मिनरल्स होते है। वहां हर व्यक्ति को एक दिन में दो चम्मच से अधिक तेल और एक चम्मच से अधिक नमक नहीं लेना चाहिए। भोजन जितना सुपाच्य होगा उतना लाभकारी भी होगा।
महाराष्ट्र मंडल के सेवा प्रकल्प प्रभारी अरविंद जोशी ने बताया कि 23 अप्रैल को सुबह 11 बजे से शिविर शुरू हुआ। शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। शिविर में सामान्य जांच, ब्लड प्रेशर, शूगर की जांच की गई। वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने अपने आंखों की जांच भी कराई। इस शिविर को लेकर मंडळ के परितोष डोनगांवकर ने बताया कि शिविर में डाइटिशियन और फिजियोथेरेपिस्ट भी मौजूद थे।