दिव्य महाराष्ट्र मंडल

संत ज्ञानेश्वर स्कूल के समर कैंप में... बच्चों के साथ पालकों ने भी लिया आनंद... हर साल आयोजित करने किया आग्रह

रायपुर। बच्चों की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं, कुछ स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गईं है, तो कुछ में नई कक्षाओं के लिए प्रारंभिक स्तर की पढ़ाई शुरु कर दी गई है। इन सबसे परे महाराष्ट्र मंडल रायपुर द्वारा संचालित संत ज्ञानेश्वर स्कूल में 'समर कैंप' का आयोजन किया गया है। जहां अलग—अलग 240 स्कूलों के बच्चे इस आयोजन का भरपूर आनंद ले रहे हैं।

 
 
कुल 6 दिनों के इस समर कैंप का बुधवार को चौथा दिन था। इस समर कैंप में प्रतिदिन बच्चों को कुछ नया सीखाया जा रहा है, जो उनके जीवन में उपयोगी साबित हो, लिहाजा पहले दिन से ही बच्चों को योगाभ्यास कराया जा रहा है। ताकि तन और मन स्वस्थ रहे, तो ध्यान कराया जाता है, ताकि मन को एकाग्र किया जा सके। 
 

समर कैंप के आयोजन को लेकर संत ज्ञानेश्वर स्कूल के प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने बताया कि यहां बच्चों को डांसिंग की बारीकियों से भी अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि नृत्य के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुए बच्चों को बताया गया कि किस प्रकार नृत्य सिर्फ एक कला नहीं अपितु जीवन को तरंगित, रोमांचित और प्रसन्नचित्त रखने का साधन है। नृत्य कला भारतवर्ष की संस्कृति की परिचायक ही नहीं वह एक संस्कार है जो हमें जीवन के विभिन्न पहलुओं को स्पष्ट करती है, दर्शाती है और यह भी समझाती है कि किस प्रकार सुख - दुख में अपने मन को संयमित रख सकते हैं।
 

समर कैंप में शामिल होने वाले बच्चों के उत्साह को देखकर चौथे दिन पालकों ने भी समर कैंप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और बच्चों के साथ इस समर कैंप का भरपूर आनंद लिया। इसके साथ ही संत ज्ञानेश्वर स्कूल के प्राचार्य मनीष गोवर्धन से आग्रह किया कि इस तरह का आयोजन हर साल होता रहे, इसकी व्यवस्था जरूर करें।