दिव्य महाराष्ट्र मंडल

संत ज्ञानेश्वर स्कूल के कुंदन और मुस्कान ने... टॉप 10 में बनाई जगह... IAS और CA के लिए करेंगे तैयारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के जारी 12 वीं के परिणामों में महाराष्ट्र मंडल द्वारा संचालित संत ज्ञानेश्वर स्कूल की एक छात्रा और एक छात्र भी मेधावी घोषित हुए हैं। छात्र कुंदन बियानी और छात्रा मुस्कान सिंह ने कामर्स लेकर 12 वीं कक्षा की परीक्षा दिलाई थी, जिसमें दोनों ने ही 95.60% अंक हासिल कर टॉप 10 में 9 वां स्थान हासिल किया है। 

परीक्षा परिणाम घोषित होने और कुंदन व मुस्कान के टॉप 10 में शामिल होने की जानकारी मिलने के बाद महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय काले, सचिव चेतन दंडवते, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर खंगन, सचेतक रविन्द्र ठेंगड़ी, संत ज्ञानेश्वर स्कूल प्रभारी निरंजन पंडित, स्कूल सह प्रभारी परितोष डोनगांवकर, प्राचार्य संत ज्ञानेश्वर स्कूल मनीष गोवर्धन सहित सभी पदाधिकारियों ने इन दोनों ही बच्चों के साथ 10 वीं और 12 वीं के सभी छात्र—छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है। 
 
 

टॉप 10 में 9 वां रैंक हासिल करने के बाद मुस्कान सिंह ने बताया कि उसे शुरु से ही कामर्स विषय में रूचि रही है। इस परीक्षा में उसे इकानॉमिक्स में 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए हैं। अब आगे क्या ​के सवाल पर मुस्कान का कहना है कि उसकी प्राथमिकता IAS की तैयारी है, साथ ही वह CA की भी तैयारी करेगी। 

वहीं संत ज्ञानेश्वर स्कूल के मेधावी छात्र कुंदन बियानी ने अपना लक्ष्य पहले से तय कर रखा है। कुंदन CA की तैयारी कर सफलता प्राप्त करना चाहता है। कुंदन का मानना है कि व्यापार कभी ना रूकने वाला मार्ग है, ऐसे में हर उद्यमी को बेहतर CA की जरुरत होती है। इसलिए उसने इस लक्ष्य को अपने बेहतर भविष्य के लिए तय किया है।