दिव्य महाराष्ट्र मंडल

10वीं और 12वीं के टापर... संत ज्ञानेश्वर स्कूल के बच्चों से मिले कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, दी शुभकामनाएं

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडळ की 10वीं और 12वीं के परीक्षा के मेघावी छात्रों से मंगलवार को रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने मुलाकात की। उन्होंने कलेक्टोरेट के सभागृह में सभी मेघावी बच्चों से मुलाकात कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान महाराष्ट्र मंडळ द्वारा संचालित संत ज्ञानेश्वर स्कूल के बच्चे भी उपस्थित थे।

संत ज्ञानेश्वर स्कूल के प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने बताया कि इस वर्ष की मेरिट सूची में स्कूल के दो बच्चों ने अपना स्थान बनाया। दोनों मेघावी छात्र 12वीं कामर्स के छात्र है। और दोनों ने मेरिट सूची में 9वां स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि 12वीं की मेरिट सूची में संत ज्ञानेश्वर स्कूल की छात्रा मुस्कान सिंह और कुंदन बियानी के साथ स्कूल के उप प्राचार्य राहुल वोडितेलवार व व्याख्याता अखिल खरे कलेक्टोरेट गए थे। कलेक्टर भूरे ने बच्चों को बधाई देते हुए भविष्य को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को आगे की पढ़ाई और भविष्य की योजनाओं के लिए कई टिप्स भी दिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रामकुमार ठाकुर भी उपस्थित थे।