महाराष्ट्र नाट्य मंडळ 29 मई से आरंभ करेगा मराठी नाटक की तैयारी, बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
रायपुर। महाराष्ट्र नाट्य मंडळ के कार्यकारिणी की बैठक सोमवार 22 मई को महाराष्ट्र मंडळ कार्यालय में हुई। नाट्य मंडळ के सचिव प्रसन्न निमोणकर ने बैठक के प्रारंभ में कहा कि मंडळ के नये भवन के लोकार्पण के बाद एक मई को महाराष्ट्र दिवस पर राजभवन में आमंत्रित होने पर गर्व महसूस हो रहा है। नाट्य प्रमुख सौ अभया जोगळेकर और डायरेक्टर प्राध्यापक अनिल कालेले ने महाराष्ट्र नाट्य मंडळ के पदेन अध्यक्ष अजय मधुकर काले को उनके द्वारा की गई सेवा और राज्यपाल द्वारा सन्मानित होने पर उनका सन्मान नाट्य मंडळ की ओर से किया।
बैठक में मराठी नाटक की रिहर्सल 29 मई से आरम्भ करने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में नाट्य मंडळ की साधारण सभा 25 जून में आयोजित करने के सम्बंध में निर्णय लिया गया।
बैठक में मंडळ उपाध्यक्ष श्याम सुंदर खंगन, सचिव चेतन दंडवते, परितोष डोंनगावकर, भगीरथ कालेले, कुंतल कालेले, वनजा भावे, अरुण भावे, गौरी क्षीरसागर, प्रिया बक्षी, अभिषेक बक्षी, रंजन मोडक, सुमित मोडक, कीर्ति हिशिकर आदि सदस्य उपस्थित थे। ये जानकारी सचिव प्रसन्न निमोनकर ने दी।