दिव्य महाराष्ट्र मंडल

लोगों को गर्मी से राहत दिलाने... महाराष्ट्र मंडल ने तीन घंटे में तीन हजार लोगों को बांटा 500 लीटर मठा

रायपुर। राजधानी रायपुर में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी में हर किसी को राहत की तलाश रहती है, ऐसे में लोगों का खर्च बढ़ना स्वाभाविक है। इस बीच महाराष्ट्र मंडल ने सेवाभावी होकर राहगीरों को राहत देने की दिशा में कदम बढ़ाया और मंगलवार को राजकुमार कालेज गेट के सामने लोगों को 11 से 2 बजे तक मठा वितरित किया। इस दौरान तीन हजार से अधिक लोगों को 500 लीटर मठा का वितरण किया गया। 
 

 
महाराष्ट्र मंडळ के कला एवं संस्कृति समिति की अध्यक्ष भारती पलसोदकर ने बताया कि महाराष्ट्र मंडल की कला एवं सांस्कृतिक समिति ने मंगलवार को राजकुमार कॉलेज गेट के सामने मठा वितरण किया। इस दौरान तीन हजार से अधिक लोगों को मठा वितरित किया गया। मठा वितरण में शार्वी एक्वा नामक संस्था भी सहयोग रहा। शार्वी एक्वा के साथ मिलकर उनकी समिति हर साल मठा वितरित करती है। 

 
शार्वी एक्वा के प्रो.सोनम सुकृत गनोदवाले ने बताया कि महाराष्ट्र मंडळ की कला संस्कृति समिति के साथ मिलकर हर वर्ष मठा वितरण कर रहे है। इस अवसर पर महाराष्ट्र मंडल के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर खंगन, सचिव चेतन दंडवते,  सहसचिव सुकृत गनोदवाले और कला संस्कृति प्रमुख भारती पलसोदकर, रंजन मोडक, सुमित मोडक, अंकिता किरवई, अजय पोद्दार, महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले, नमिता शेष वैभव बर्वे, जयेश कालेले, हेमंत मार्डिकर, सुनील गनोदवाले, चौधरी दादा, वत्सल मुकादाम, भारती पलसोदकर, मनीषा मुकादम, श्वेता खरे, वैशाली पुरोहित, सुषमा काले, संध्या खंगन, वर्षा चोपकर, अर्चना दंडवते, सोनम गनौदवाले, धनश्री पेंडसे,  सुजाता निंभालकर, प्रणीति मोरघोड़े, अनघा करकशे, सुषमा काले, अनुराधा चौधरी माधवी जोशी, साक्षी जोशी, सुरभी गनौदवाले का सहयोग रहा।