योग शिविरः शिविर के पांचवें दिन दिव्यांग बालिकाओं में का उत्साह देख सभी हुए प्रेरित
2023-05-28 11:34 AM
435
रायपुर। महाराष्ट्र मंडळ द्वारा आयोजित योग शिविर के पांचवें दिन भी योग को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। रविवार को मंडळ की सदस्या दिव्या पात्रीकर ने बच्चों को योग सिखाया। उन्होंने बच्चों से सूर्य नमस्कार और योग निद्रा करवाया और इसके फायदे भी बताए।
पांचवें दिन की शुरूआत गुरुमंत्र, ओमकार जाप, वार्मअप के साथ हुई। योग समिति की प्रमुख आस्था काले ने शिविर की शुरूवात कर बच्चों को योग के फायदे बताए। उन्होंने बताया कि आज की भागमभाग जिंदगी के बीच योग बेहद जरूरी है।
दिव्यांग बालिका पुनीता मानिकपुरी, कमलेश्वरी साहू और सीमा सारथी ने योग किया। तीनों के सूर्य नमस्कार देख सभी ने उनके हौसलों को सलाम किया। बच्चियों ने बताया कि वह पहले दिन से योग शिविर में शामिल हो रही है। उनका कहना है कि शिविर खत्म होने के बाद भी वे लगातार योग करती रहेंगी। योग के प्रति दिव्यांग बच्चियों का उत्साह योग समिति की प्रमुख आस्था काळे ने उन्हें समय-समय पर दिव्यांग बालिका गृह आकर योग सीखाने की बात कहीं।