नाट्य कार्यशालाः नाट्य विधा सीख रही महिलाएं और बच्चे, शंकर नगर में हो रहा आयोजन
2023-06-03 05:19 PM
529
रायपुर। चौबे कालोनी स्थित महाराष्ट्र मंडळ के प्रकल्प शंकर नगर स्थित बाल वाचलनालय में एक जून से 12 दिवसीय नाट्य़ कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की प्रभारी गीता दलाल ने बताया कि कार्यशाला में कुल 15 लोग शामिल होकर प्रशिक्षण ले रहे है। सभी पहली बार नाट्य कार्यशाला का शामिल हुए है।
गीता दलाल ने बताया कि महाराष्ट्र मंडळ द्वारा आयोजित निःशुल्क नाट्य कार्यशाला 1 जून से बालवाचनालय शंकर नगर में शुरू हुई है। जो 12 जून तक चलेगी। इस कार्यशाला में महिला, पुरुष और बच्चे सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हो रहे है। अभी तक कुल 15 लोग शामिल हुए है। कार्य शाला में आए लोगों को अर्पिता बेडेकर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा हैl नाट्य की विधा के अलावा व्यक्तित्व विकास के गुढ बातों को भी सिखाया जा रहा हैl जिस सदस्य को यह विधा सिखनी है वे सभी इस कार्य शाला मे आ सकते हैं।
कार्यशाला में गीता दलाल, नीता पटवर्धन, मेधा कोतवालीवाले, मधुरा भागवत, आरती गोवर्धन, सपना कडू, वैष्णवी सामंत, श्वेता गणोर, लक्ष्मी जिल्हारे, सारिका कुंडले, लक्ष्मी जिल्हारे, कुंदा देविकर, अनन्या कुंडले, शुभदा गिजरे, सोम्या गोरे और सतीश जिल्हारे शामिल हुए।