संत ज्ञानेश्वर स्कूल में शुरू हुए राक बाल और वालीबाल कोचिंग कैंप
रायपुर। महाराष्ट्र मंडळ द्वारा संचालित प्रियदर्शिनी नगर स्थित संत ज्ञानेश्वर स्कूल में मंडळ की खेलकूद समिति एवं छत्तीसगढ़ राक बाल एसोसिएशन के द्वारा 10 दिवसीय वालीबाल और राक बाल का कोचिंग कैंप लगाया गया है। खेलकूद समिति के प्रमुख ओपी कटारिया ने बताया कि मंडळ की खेलकूद समिति ने 10 दिवसीय कोचिंग कैप लगाया है। जो 5 जून से शुरु हो गया है। यह कोचिंग 15 जून तक चलेगा।
कटारिया ने बताया कि इस दौरान कोचिंग में शामिल बच्चों को वालीबाल और राक बाल के तकनीकी ज्ञान के साथ अभ्यास कराया जाएगा। इसके साथ इन दोनों खेल से संबंधित विशेषज्ञ बच्चों के बीच आकर उन्हें कई महत्वपूर्ण टिप्स भी देंगे। जो बच्चे कोचिंग का हिस्सा बनना चाहते है वे खेलकूद समिति की प्रमुख गीता दलाल 9424217229 और ओपी. कटारिया खेलकूद समिती प्रमुख 9131513357 से सीधे संपर्क कर सकते है।