कैरम स्पर्धाः मंडळ ने कर ली तैयारी, अब से थोड़ी देर में शुरू होगी प्रतियोगिता
रायपुर। चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल में होने वाले कैरम स्पर्धा को लेकर हर आयु वर्ग के खिलाड़ियों में खासा उत्साह है। मंडळ की ओर से प्रतियोगिता को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।
खेल समिति की प्रभारी गीता दलाल के कहा कि प्रतियोगिता पुरुष सिंगल व युगल और महिला सिंगल और युगल में खेली जाएगी। खिलाड़ियों की संख्या और अधिक होने पर बाहर से पेशेवर निर्णायक भी बुलवाए जा सकते हैं। फिलहाल महिलाओं और खासकर बच्चों को अधिकाधिक संख्या में कैरम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
खेल समिति के सह प्रभारी सुधीर जाउलकर ने कहा कि सिंगल मैच के लिए 200 रुपये और युगल मैच के लिए 250 रुपये शुल्क वाले कैरम प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को शाम चार बजे किया जाएगा। जबकि अगले दिन रविवार को देर शाम सभी वर्गों के फाइनल मैच खेल जाएंगे। तत्पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह होगा। इसमें विजेताओं और उप विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही कैरम स्पर्धा के प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाणपत्र दिया जाएगा।