रायपुर। महाराष्ट्र मंडल में मंगलवार की शाम को आहूत बैठक में विभिन्न समितियों, महिला केंद्रों और कार्यकारिणी सदस्यों ने यह निर्णय लिया है कि बुधवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर मंडल के सदस्य रक्तदान करेंगे। आजाद चौक स्थित सिटी ब्लड बैंक के संचालक डॉ. मनोज लांजेवार ने बैठक में रक्तदान से जुड़े स्वास्थ्यगत फायदों से सदस्यों को अवगत कराया और उन्हें इसके लिए प्रेरित किया।
डॉ. लांजेवार ने कहा कि भारत देश में गुजरात एक ऐसा राज्य है, जहां पर आवश्यकता से अधिक रक्तदान करने के लिए लोग हमेशा तैयार रहते हैं और ब्लड बैंकों में भी खून की कभी कमी नहीं होती। इस मामले में छत्तीसगढ़ काफी पीछे है। इसकी वजह, रक्तदान को लेकर लोगों में जागरूकता की कमी है। हम एक सुशिक्षित समाज के जागरूक लोग हैं और हमें इस दिशा में गंभीरता से काम करना चाहिए।
मंडल के सचिव चेतन दंडवते ने डॉ. लांजेवार से रक्तदान से जुड़ी कई शंकाओं का समाधान प्रश्नों के माध्यम से किया। उन्होंने ना केवल बैठक में उपस्थित सदस्यों से, विशेषत: महिलाओं से रक्तदान के लिए स्वस्फूर्त आगे आने की अपील की। बल्कि डॉ. लांजेवार को भी आश्वस्त किया कि बुधवार को रक्तदाता दिवस पर महाराष्ट्र मंडल सिटी ब्लड बैंक में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराएगा।