दिव्य महाराष्ट्र मंडल

स्वच्छ भारत थीम पर महाराष्ट्र मंडळ का नुक्कड़ नाटक आज शाम

रायपुर। सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक संस्था महाराष्ट्र मंडळ रायपुर की ओर से स्वच्छ भारत थीम पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। नुक्कड़ का आयोजन मंडळ के शंकर नगर के सदस्यों द्वारा मरीन ड्राइव तेलीबांधा में बुधवार 14 जून को शाम 6.30 बजे किया जाएगा।

महाराष्ट्र मंडळ की गीता दलाल ने बताया कि आज शाम होने वाले नुक्कड़ का शीर्षक स्वच्छ भारत रखा गया है। मंडळ की ओर से लोगों को जागरूक करने इस अभियान की शुरुआत की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि मरीन ड्राइव के बाद राजधानी के कई सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे आयोजन किए जाएंगे।

शंकर नगर केंद्र की अर्पिता बेडेकर ने बताया कि नुक्कड़ के लिए जिला प्रशासन से आधे घंटे का समय मिला है। उन्होंने सभी से समय का विशेष ध्यान रखने की अपील है। नुक्कड़ नाटक में मेधा कोतवालीवाले, गायत्री कोतवालीवाले, मधुरा भागवत, लक्ष्मी जिल्हारे, सतीश जिल्हारे, सपना काडू, वीर काडू, ह्रिधान भुजबल, गीता दलाल, नीता पटवर्धन, वैष्णवी सामंत, कुंदा देविकर, श्वेता गणोरकर हिस्सा लेंगे।