रायपुर। सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक संस्था महाराष्ट्र मंडळ में रक्तदाता दिवस के अवसर पर सिटी ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडळ के सदस्यों ने बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया और स्वस्फूर्त होकर रक्तदान करने पहुंचे। बुधवार को दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक चले इस शिविर में महाराष्ट्र मंडल के सदस्यों ने रक्तदान किया।
रक्तदाता दिवस पर मंडळ की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन आजाद चौक स्थित सिटी ब्लड बैंक में किया गया। इस अवसर पर युवा समिति के प्रमुख विनोद राखुंडे, सांस्कृतिक समिति के प्रमुख प्रेम उपवंशी, सचेतक रविंद्र ठेंगड़ी सहित मंडळ के कई सदस्यों ने रक्तदान किया।
महाराष्ट्र मंडळ के स्वास्थ्य समिति के प्रमुख अरविंद जोशी ने बताया कि महाराष्ट्र मंडळ समाज सेवा के कार्य में हमेशा अग्रसर रहता है। आगामी एक अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि पर चौबे कालोनी स्थित महाराष्ट्र मंडळ परिसर में बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर जल्द ही पदाधिकारियों को जबावदारी दे दी जाएगी।