दिव्य महाराष्ट्र मंडल

Korba: शिव मंदिर से निकली गजानन महाराज की पालकी

रायपुर। शेगांव के संत श्री गजानन महाराज का 53वां प्रकट दिवस समारोह बुधवारी बाजार स्थित श्री गणेश साईं मंदिर कोरबा में धूमधाम से मनाया गया। रविवार 12 फरवरी को प्रतिवर्ष अनुसार एक भव्य पालकी यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें इस वर्ष मराठी युवा मंडल कोरबा के तत्वावधान में शिव साम्राज्य प्रतिष्ठान नागपुर के 51 युवा ढोल- ताशा- ध्वज वादकों ने प्रदर्शन किया।

आईटीआई स्थित शिव मंदिर से पालकी यात्रा का शुभारंभ किया गया, जिसमें गजानन महाराज एवं छत्रपति शिवाजी महाराज के रथ के साथ भारी संख्या में एचटीपीएस, एनटीपीसी, बाल्को, कुसमुंडा, गेवरा एवं कोरबा नगर से मराठी भाषी सहित सभी पंथ के श्रद्धालु सम्मिलित हुए।

ऊर्जा नगरी कोरबा में यह पहला अवसर था जब ढोल ताशा पथक दल की भव्य प्रस्तुति निर्मला स्कूल से बुधवारी बाजार स्थित गजानन साईं मंदिर तक हुई, जिसका कोरबा के हजारों नागरिकों ने लगातार तीन घंटे तक उत्साहवर्धन किया।

सोमवार 13 फरवरी को सुबह 6 बजे से श्रद्धालुओं ने श्री गजानन विजय ग्रंथ के 21 अध्यायों का पारायण किया। दोपहर 12 बजे महाआरती पश्चात भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने महा प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर परिसर की रंगोली सज्जा कंचन देशमुख, वैष्णवी साउतकर और प्रियंका साउतकर ने की। गणेश सेवा समाज ने नगर के सभी दानदाताओं, श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया है।