वालीबाल- राकबाल प्रशिक्षण शिविर का समापन 25 जून को, संत ज्ञानेश्वर स्कूल में चल रहा है शिविर
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर स्कूल परिसर में चार जून से जारी वॉलीबॉल व राकबाल शिविर का समापन 25 जून, रविवार को सुबह 7:00 बजे होगा। इस अवसर पर नेशनल बॉडी बिल्डर खिलाड़ी व अंतरराष्ट्रीय निर्णायक संजय शर्मा और अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी हर्षा साहू मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।
प्रशिक्षक ओपी कटारिया, खेल समिति की प्रभारी गीता दलाल ने बताया कि रविवार को सुबह 7 बजे प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने वाले 32 खिलाड़ियों में से श्रेष्ठ खिलाड़ियों की दो टीमें बनाईं जाएंगी। दोनों ही टीमें महिला व पुरुष खिलाड़ियों को मिलाकर बनेंगी और इनके बीच रोचक खिताबी मुकाबला होगा। मैच में विजेता- उपविजेता टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही शिविर के लाभार्थी भाग खिलाड़ियों का प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। इस अवसर पर हर्षा साहू और संजय शर्मा को शाल- श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
इधर संत ज्ञानेश्वर स्कूल के प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने बताया कि इस मौके पर 21 जून को ग्राम जोरा में आयोजित राज्यस्तरीय योग कार्यक्रम में शामिल होने वाले स्कूल के 35 बच्चों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर उप प्राचार्य राहुल वोडितेलवार समेत के शाला के कर्मचारी, शिक्षक- शिक्षिका उपस्थित रहेंगे।