दिव्य महाराष्ट्र मंडल

जुलाई के आयोजन में सक्रिय भागीदारी के लिए मंडळ कार्यकारिणी ने कसी कमर

 रायपुर। चौबे कालोनी स्थित महाराष्ट्र मंडळ में जुलाई माह में एक से बढ़कर एक बड़े आयोजन होने जा रहे है। उसमें न केवल अपनी सक्रिय भागीदारी जरूरी है, बल्कि अपनी समितियों और क्षेत्रीय केंद्रों की सहभागिता भी सुनिश्चित हो यह जिम्मेदारी हमारी है। महाराष्ट्र मंडळ के अध्यक्ष अजय काळे ने रविवार 9 जुलाई की शाम अचानक बुलाई गई बैठक में यह बात कहीं।

काळे ने कहा कि 13 जुलाई गुरुवार को शाम 4.30 बजे माइक्रो स्माल मिडियम इंटरप्राइजेस (एमएसएमई) से संबंधित महत्वपूर्ण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें महाराष्ट्र मंडळ के समस्त स्वावलंबी सदस्य को कार्यक्रम में शामिल करवाना है। स्वावलंबन समिति की प्रभारी शताब्दी पांडे ने बताया कि नया व्यवसाय कैसे करें, जो व्यवसाय कर रहे है उनमें निरंतरता कैसी बनी रहीं, आगे कैसे बढ़े और जो व्यवसाय हमारे लिए फिलहाल लाभप्रद नहीं है, उसे लाभ की स्थिति में कैसे लाए। जैसे महत्वपूर्ण बिंदूओं पर एमएसएमई विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे। इस मौके पर निशुल्क एमएसएमई लाइसेंस के लिए पंजीयन किया जा सकेगा। जिसके माध्यम से आसानी से और जरूरतमंदों को सरकारी मदद से नया व्यवसाय शुरू करने में मदद मिलेगी।

रविवार 16 जुलाई को राजधानी के सुप्रसिद्ध उद्घोषक और आकाशवाणी रायपुर के वरिष्ठ एंकर दीपक हटवार एंकर बनने के गुर सिखाएंगे। कार्यक्रम के संयोजक पारितोष डोनगांवकर ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से किसी भी आयोजन के संचालन, आभार  प्रदर्शन, किसी भी माध्यम की परिचर्चा में शामिल होने का आत्मविश्वास बढ़ेगा।

रविवार 16 जुलाई को ही महाराष्ट्र मंडळ के नवनिर्मित आकर्षक सभागृह में तंबोला का भव्य आयोजन किया जाएगा। मंडळ की महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले ने बताया कि बूढ़ापारा केंद्र और तात्यापारा केंद्र की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के प्रायोजक अनोपचंद-त्रिलोकचंद ज्वेलर्स है। जिनके माध्यम से आकर्षक पुरस्कार एक डायमंड रिंग, एक सोना का सिक्का (5 ग्राम) और 10 चांदी के सिक्कों के साथ प्रत्येक प्रतिभागी को गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा। विशाखा ने बताया कि दिव्यांग बालिका विकास गृह के सहायतार्थ होने वाले इस कार्यक्रम में 100 रुपये पंजीयन शुल्क निर्धारित किया गया है।  और हमारी कोशिश यह है कि सभी 15 केंद्रों की अधिकाधिक महिला सदस्य इसमें भाग लें। इसके अलावा कार्यक्रम में अन्य समाजों और क्लबों से जुड़ी महिलाओं को आमंत्रित किया जाएगा।

22 और 23 जुलाई को दो दिवसीय अंताक्षरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। खेल समिति की प्रभारी गीता दलाल ने बताया कि शनिवार 22 जुलाई को शाम चार बजे से महाराष्ट्र मंडळ के सदस्यों की अंताक्षरी प्रतियोगिता होगी। 400 रुपये प्रत्येक प्रतिभागी की शुल्क वाली यह प्रतियोगिता मुख्यतः दिव्यांग बालिका गृह के सहायतार्थ है। इस प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता को रविवार 23 जुलाई को होनी वाली नगर स्तरीय अंताक्षरी प्रतियोगिता में सीधा प्रवेश मिल जाएगा। खेल समिति के सह प्रभारी सुधीर जाऊलकर के अनुसार सुबह 9 बजे से शुरू होने वाली नगर स्तरीय अंताक्षरी स्पर्धा 8 चरणों में होगी। लगभग 10 घंटे तक लगाचार चलने वाली स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाली टीमों को आकर्षक नकद इनाम के साथ प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।

अध्यक्ष काळे के बैठक के अंत में महाराष्ट्र मंडळ के दिव्य महाराष्ट्र मंडळ न्यूज पोर्टल की सविस्तार जानकारी देते हुए इसके महत्व व जरूरत पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से न्यूज पोर्टल की खबरों को क्लिक करके पढ़ने और अधिकाधिक शेय़र करने की बात कहीं। काळे ने कहा कि महाराष्ट्र मंडळ की किसी भी समिति और केंद्रों की गतिविधियां, बैठक दिव्य महाराष्ट्र मंडळ तक फोटो के साथ तत्काल भेजी जानी चाहिए। ताकि इसे न्यूज पोर्टल पर अपलोड किया जा सके। कार्यकारिणी सदस्यों, विभिन्न केंद्रों और समितियों के पदाधिकारियों की उपस्थिति वाली इस बैठक का समापन सचिव चेतन दंडवते ने आभार प्रदर्शन कर किया।