दिव्य महाराष्ट्र मंडल

महाराष्ट्र मंडल में शिवाजी जयंती पर रंगारंग कार्यक्रम

रायपुर। महाराष्ट्र मंडल में रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की 393वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर मंडल के युवा समिति के सदस्यों ने शिवाजी की प्रतिमा को पालकी पर बैठाकर मंडल के नवनिर्मित सुसज्जित सभागृह में लाया और मंच पर प्रतिष्ठित किया।
 
मंडल युवा समिति के प्रभारी विनोद राखुंडे ने बताया कि इस मौके पर चौबे कॉलोनी महिला केंद्र की महिलाओं ने शिवाजी की सुमधुर महाआरती की। अमोघ बाबर, अद्विता बलकी और स्मिता बलकी ने शिवाजी से संबंधित एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
 
 
(बाल शिवाजी के प्रतिरूप अथर्व शेष सभी के आकर्षण का केंद्र बना रहा)


मराठा युवा समाज के अध्यक्ष लोकेश पवार ने शिवाजी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनकी वीरता और नेतृत्व क्षमता पर कई अहम जानकारी दी। उन्होंने शिवाजी महाराज के बारे में कहा कि संकटकाल में वह श्रीराम है, समरांगण में भीम, कर्ण सा वह दानी है और नीति में निपुण वह श्रीकृष्ण है।
 
उन्होंने मराठा समाज की बाइक रैली में शामिल मराठा युवा समिति व महिला केंद्रों की सदस्यों का आभार व्यक्त किया और मराठा समाज के शिवाजी महाराज की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभी को उसमें आमंत्रित किया। 
 
कार्यक्रम के अंत में मंडल की सह सचिव गीता दलाल ने आभार प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में महिला प्रमुख विशाखा तोपखनेवाले तथा युवा मंडल सदस्य रीना बाबर, शुचिता देशमुख, मेघा पोतदार, प्रवाह नासरे, भारती पलसोदकर, नमिता शेष, प्रेम उपवंशी, अजय पोतदार, शेखर श्रीसागर, सुकृत गनोदवाले सहित बड़ी संख्या में सदस्य  उपस्थित रहे.