दिव्य महाराष्ट्र मंडल

जागरूकता अभियानः 20 मिनट, 20 लोग और 20 स्लोगन के साथ कोतवाली पहुंची महिलाएं

रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र मंडळ द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सिटी कोतवाली चौक में मंडल की 20 महिलाओं ने 20 स्लोगन के साथ 20 मिनट तक लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया और मतदान की अपील की। हाथों में मतदान वाले स्लोगन की तख्ती लेकर कोतवाली चौक के पास महिलाओं ने राहगीरों और वाहन चालकों से 7 मई को मतदान  करने की अपील की।

कार्यक्रम की प्रभारी आस्था काले ने बताया कि सिटी कोतवाली चौक के पास हम लोगों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान हमारी टीम ने 20 मिनट, 20 लोग और 20 स्लोगन के कान्सेप्ट के साथ कैंपेन चलाया।  आयोजन में प्रदीप शितुत, प्रणिता नलगुंडवार, अंजलि नलगुंडवार, अर्चना मोघे, दीप्ती बर्वे, अनधा करकशे,  रीता लोखंडे, रूपाली लोखंडे, सुचिता देशपांडे, स्नेहलता, जागृति इंगले, वर्षा वाकडे,  गंगा, मंजुला बेन, सरस्वती उपाध्याय, फूलबासन सिन्हा और ज्योति पवार प्रमुख रुप से शामिल हुई।