दिव्य महाराष्ट्र मंडल

वल्लभनगर महिला केंद्र ने भी मतदाता जागरूकता में निभाई सहभागिता

रायपुर। महाराष्ट्र मंडळ के मतदाता जागरूकता अभियान में वल्लभनगर केंद्र की टीम ने भी अपनी पूरी सहभागिता निभाई। एक सप्ताह में दूसरी बार वल्लभनगर की टीम ने लोगों से मतदान की अपील की। टीम की अगुवाई मंडल सदस्य अपर्णा देशमुख ने की। हाथों में मतदाता जागरूकता वाली तख्ती लेकर महिलाओं ने लोगों से मतदान की अपील की।

अपर्णा देशमुख ने बताया कि राजधानी रायपुर में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र मंडळ के निर्देश पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। एक मई को मजदूर दिवस के दिन मठा वितरण तक लोगों से मतदान की अपील की गई थी। वहीं आज शहर के 12 भिन्न भिन्न स्थानों में हुए जागरूकता अभियान में भी वल्लभनगर केंद्र की टीम ने अपनी सहभागिता निभाई।

देशमुख ने आगे बताया कि इस दौरान लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में उदय चिमोटे, श्रीराम कुक्षेत्रे,  सुलभा विथादर, मनीषा सदन, अपर्णा आठले, कंचन पुसदकर, प्रीति केसकर, प्रियंका चांदोरकर, प्रतिमा आग्वले, वंदना पाटिल, संतृप्ति केसकर, रोहिणी चिमोटे सहित बड़ी संख्या में महाराष्ट्र मंडळ के सदस्य उपस्थित थे।