दिव्य महाराष्ट्र मंडल

भीषण गर्मी से राहत दिलाने महाराष्ट्र मंडळ की महिलाओं ने बांटा मठा, की मतदान की अपील

रायपुर। महाराष्ट्र मंडळ की टाटीबंध-कोटा और सरोना केंद्र की महिलाओं ने सोमवार, 6 मई को राधा कृष्ण मंदिर टाटीबंध में भीषण गर्मी से लोगों को  राहत दिलाने के लिए मठा वितरण किया। मंडल के इस सेवाभावी अभियान की विशेष बात यह रही कि मठा पीने वाले प्रत्येक व्यक्ति से 7 मई को अनिवार्य रुप से मतदान करने का आह्वान किया गया।

महाराष्ट्र मंडल आजीवन सभासद रश्मि गोवर्धन ने बताया कि मठा वितरण कार्य में टाटीबंध-कोटा और सरोना केंद्र की महिलाओं ने भरपूर योगदान दिया। शाम 5.30 बजे गुरुद्वारा के समीप स्थित राधा-कृष्ण मंदिर के सामने सेवाभावी महिलाएं विशेष ड्रेस कोड के साथ उपस्थित हुई। सभी ने राहगीरों आटो और वाहन चालकों को मठा वितरित कर मतदान की अपील की।

रश्मि गोवर्धन ने बताया कि टाटीबंध-कोटा केंद्र से कीर्ति भिते, प्रिया कोनहेर, मनीषा मर्जीवे, वर्षा परमानंद, जया देशमुख ,वंदना आठले, संगीता देशपांडे, प्राची देशपांडे, आकांक्षा दांते, अंजलि खेर, स्नेहल खेर, सारिका पोराटे, हर्षा पेड़े, वैशाली पुराणिक, वर्षा पांडे, प्रियंका देशपांडे, संचिता देशपांडे,  ज्योंति ठाकुर, शिलपा भोपापुकर, नंदा दहीकर, वर्षा चोपकर, मोहिनी भिड़े, माधुरी ईगोले, कुंनदा  पारुल अलकरी,अंजली देवडे, रेखा हिंडोले,वंदना कारमेकर,सुलकक्षणा शेंनडे आरती दिवाटे शामिल हुई।

रश्मि गोवर्धन ने आगे बताया कि मठा वितरण और मतदान के लिए अपील कार्यक्रम में सरोना केंद्र की महिलाएं भी शामिल हुई। जिसमें प्रमुख रुप से सरोना केन्द्र जयश्री ढेकणे, अलका मोडक, आरती ठोंबरे, अपूर्वा मोडक, मीना परदेशी, नेहा किलेदार, दीप्ती शिलेदार, मीना नवरे, वैशाली जोशी, शांती महाजन और वनजा भावे शामिल हुई।