दिव्य महाराष्ट्र मंडल

बोर्ड टापर बच्चे पहुंचे एसडीवी स्कूल... प्राचार्य का लिया आशीर्वाद.... शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं

रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार, 9 मई को बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर स्कूल के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बच्चों को इस सफलता पर महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय काले, सचिव चेतन दंडवते सहित कार्यकारिणी और स्कूल के प्राचार्य ने पूरे स्टाफ की ओर से शुभकामनाएं दी है।  शुक्रवार 10 मई को बोर्ड टापर बच्चे सुबह स्कूल पहुंचे। बच्चों ने अपनी सफलता पर प्राचार्य  मनीष गोवर्धन से आशीर्वाद लिया। वहीं उप प्राचार्य राहुल वोडितेलकर, अनिल खरे और आराधना लाल मैडम सहित अन्य शिक्षकों ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में स्कूल के बच्चों को प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। 95.80 प्रतिशत के साथ जिया रामानी स्कूल में 10वीं की टापर रहीं। वहीं 95.30 अंक के साथ अक्षत द्विवेदी दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर 93.83 प्रतिशत अंक के साथ इफ्फत मानो पटेल तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं 12वीं आर्ट के मंथन शिंगेवार ने 92.20 अंक के साथ 12वीं में स्कूल के टापर रहे। 12वीं मैथ्स मुस्कान जुमनानी ने 79.60, सुनैना साहू ने 73.20 और समीर सिंह ने 72.60 फीसद अंक प्राप्त किया। बायोलाजी में 13 छात्र प्रथम और तीन छात्र द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। जिसमें भावना साहू 81 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, सजल साहू 76.80 प्रतिशत के साथ द्वितीय और इराम बानो पटेल 74 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। आर्ट्स में 82 प्रतिशत के साथ मुस्कान देवांगन दूसरे और कोमोलिका नायक 77.40 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं कामर्स में  तोषिका अडाऊ ने 90 प्रतिशत, आनंदिता देवांगन 86.60 और रेयांशी साहू 84.60 फीसद अंक के साथ उत्तीर्ण हुई।