महाराष्ट्र मंडल में धूमधाम से होलिका दहन
2023-03-07 10:52 PM
431
रायपुर. महाराष्ट्र मंडल चौबे कॉलोनी में मंगलवार को देर शाम धूमधाम से होली जलाई गई. मंडल के सचिव आचार्य चेतन गोविंद दंडवते और मेस प्रभारी दीपक किरवईवाले ने पहले होली और भक्त प्रहलाद की पूजा-अर्चना की और उसके बाद होलिका का दहन किया गया।
उपाध्यक्ष श्याम सुंदर खंगन ने बताया कि इस मौके पर अध्यक्ष अजय काले, महाराष्ट्र नाट्य मंडल अध्यक्ष अभया जोगलेकर, निदेशक अनिल काळेले, भवन निर्माण समिति के प्रभारी रामदास यशवंत जोगलेकर, संत ज्ञानेश्वर स्कूल के प्रभारी निरंजन पंडित, सह प्रभारी परितोष डोनगांवकर, कार्यकारिणी सदस्य भागिरथी काळेले, पर्यावरण समिति के प्रभारी अभय भागवतकर, बृहन्महाराष्ट्र मंडल के छत्तीसगढ़ प्रभारी सुबोध टोले, सांस्कृतिक मंडल की गौरी क्षीरसागर, वरिष्ठ सदस्य दीपक पात्रीकर, रेणुका पुराणिक, युवा समिति के नवीन देशमुख, अभिषेक बक्षी, विनायक कोन्हेर समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की बड़ी विशेषता कामकाजी महिला वसति गृह की रहवासी छात्राओं ने भी स्वस्फूर्त होलिका दहन में उत्साहपूर्वक भाग लिया. होलिका दहन के बाद बच्चों ने अबीर- गुलाल लगाकर व खेलकर होली के वातावरण को रंगीन बना दिया. उपस्थित सदस्यों ने होली जलाने के बाद पूजा व प्रदक्षिणा की.