महाराष्ट्र मंडल का होली मिलन 10 मार्च को... तंबोला गेम के साथ हास्य कवि सम्मेलन का भी होगा आयोजन
सह सचिव सुकृत गनोदवाले ने बताया कि होली मिलन समारोह में आने वाले सदस्यों का स्वागत गुलाल लगाकर किया जाएगा। पर्यावरण समिति के प्रभारी अभय भागवतकर ने कहा कि मंडल के सदस्य फूलों की पंखुड़ियों से होली खेलेंगे। कला संस्कृति समिति की प्रभारी भारती पलसोदकर के अनुसार कार्यक्रम के अंत में रात्रि भोज की व्यवस्था की गई है। इससे पहले शुक्रवार को शाम चार बजे तक सदस्यों को मंडल के माध्यम से अपने आने की सूचना देनी होगी। प्रति सदस्य 70 रुपये देकर होली मिलन समारोह में शामिल हुआ जा सकेगा।