पेट्रोल पंप पर काम करने वाली महिलाएं सम्मानित
2023-03-13 09:51 AM
1071
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के टाटीबंध और कोटा महिला केंद्र ने रविवार को समता कॉलोनी स्थित दिव्यांग बालिका गृह में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के साथ होली मिलन समारोह का संयुक्त आयोजन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा. रश्मि भूरे ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जहां महिलाएं सफलता के परचम नहीं लहरा रहीं हैं। पेट्रोल पंप पर काम करने वाली महिलाओं- युवतियों को सम्मानित करते हुए डाॅ. भुरे ने उनके कार्य और मेहनत की प्रशंसा की। विशेष अतिथि मनीषा भंडारकर ने लैंगिग असमानता को लेकर अपने विचार रखें।
मंडल की महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले के संक्षिप्त उद्बोधन के बाद पेट्रोल पंप पर काम करने वाली महिलाओं व युवतियों कामिनी धीवर, रंजू यादव, प्रमिला बैरागी, दमतंयी नागवंशी, रीतू जोगी, अन्नू यादव, खुशबू सागरवंशी और तृप्ति यादव को सम्मानित किया गया। इस बीच महिला केंद्र की महिलाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं।
कोटा महिला केंद्र की संयोजिका प्रीति यादव ने बताया कि मिलेट या मीठे व्यंजन की प्रतियोगिता में मंडल के सभी केंद्रों से 18 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने रागी से लड्डू, मोदक, गुलाब जामुन, हलवा और खीर बनाए। इनमें देवेंद्र नगर केंद्र की श्वेता सायंकर प्रथम, तात्यापारा केंद्र की आराधना शेष द्वितीय और सुंदर नगर केंद्र की साक्षी जोशी तृतीय रहीं।
टाटीबंध महिला केंद्र की संयोजिका कीर्ति भिते ने बताया कि होली क्वीन स्पर्धा में वल्लभ नगर केंद्र की कांचन पुसदकर विजेता रहीं. डगनिया केंद्र की दिव्या पात्रीकर उपविजेता व शंकर नगर केंद्र की लक्ष्मी जिल्हारे तृतीय रहीं.