दिव्य महाराष्ट्र मंडल

समर्थ स्वामी की पादुका पहुंची छत्तीसगढ़... 13 मार्च को पहुंचेंगे रायपुर... 14 मार्च को महाराष्ट्र मंडल में आयोजन

रायपुर। शिवाजी महाराज के गुरु और हनुमान जी के अवतार माने जाने वाले समर्थ रामदास स्वामी की चरण पादुका कौस्तुभ महाराज और उनकी टोली के साथ छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी है। लगातार दो दिन भिलाई और दुर्ग में विविध आयोजनों के बाद चरण पादुका सोमवार को रायपुर लाई जाएंगी। 

सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को समर्थ रामदास स्वामी की पादुका भक्तिभाव के साथ हुडको भिलाई के संत गजानन महाराज संस्थान लाईं गईं। यहां भक्तों ने पादुका पूजन कर कौस्तुभ महाराज के साथ आए संतों का स्वागत व अभिनंदन किया। सुबह श्रद्धालुओं ने पादुका का पूजन कर दर्शन लाभ लिया। शाम 5:00 बजे से कौस्तुभ महाराज ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। 12 मार्च को गजानन मंदिर दुर्ग में सुबह समर्थ रामदास स्वामी की पादुका का पूजन हुआ। शाम को कौस्तुभ महाराज का प्रवचन हुआ। जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु गजानन मंदिर पहुंचे। 

रायपुर में आज पहुंचेंगी समर्थ रामदास की पादुका

रायपुर में समूचे आयोजन की प्रभारी प्रिया बक्षी ने बताया कि समर्थ रामदास स्वामी की पादुका दुर्ग स्थित गजानन मंदिर से 13 मार्च को सुबह 8:30 बजे तात्यापारा रायपुर स्थित हनुमान मंदिर लाई जाएंगी। सुबह 9 बजे से भक्तगण इसका पूजन और दर्शन लाभ ले सकेंगे। 
 
महाराष्ट्र मंडल की महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले ने बताया कि 14 मार्च को महाराष्ट्र मंडल रायपुर में समर्थ रामदास स्वामी की पादुका लाईं जाएंगी। उसके बाद सुबह पूजन व दर्शन के लिए भक्तजनों की आवाजाही बनी रहेगी। गौरी क्षीरसागर के अनुसार शाम 4:00 बजे से चौबे कॉलोनी महिला केंद्र की महिलाएं भजन प्रस्तुत करेंगी और 5:00  बजे से कौस्तुभ महाराज के भजन सुनने का रायपुर के श्रद्धालुओं को मौका मिलेगा। 
  
 
 
अगला चरण बिलासपुर और कोरबा में

मंडल के सचिव आचार्य चेतन दंडवते ने बताया कि रायपुर शहर से समर्थ रामदास स्वामी की पादुका 15 मार्च को बिलासपुर स्थित राम मंदिर पहुंचेंगी। यहां भी पादुका पूजन दर्शन के बाद शाम पांच बजे से कौस्तुभ महाराज के सुश्राव्य कीर्तन सुनने को मिलेंगे। 16 मार्च को सुबह रघुवीर कृपा बिलासपुर में पादुका पूजन व शाम पांच बजे कौस्तुभ महाराज प्रवचन देंगे। शाम छह बजे साई माउली व तेजस्वनी छात्रावास में श्रद्धालु पादुका पूजन कर दर्शन लाभ लेंगे। 

17 को कोरबा पहुंचेंगी पादुका

समर्थ रामदास स्वामी की पादुका 17 मार्च को कोरबा पहुंचेगी। यहां पादुका पूजन और कौस्तुभ महाराज का प्रवचन होगा। 18 मार्च को कौस्तुभ महाराज अपनी टीम के साथ स्वामी समर्थ रामदास स्वामी की पादुका लेकर महाराष्ट्र लौट जाएंगे।