सुमधुर भजन और मनमोहक नृत्य ने ‘आवरण’ को किया ‘हरि हर’
रायपुर। सावन उत्सव और कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन महाराष्ट्र मंडल की शंकर नगर महिला केंद्र द्वारा धूमधाम से किया गया। शंकर नगर केंद्र की संयोजिका आरती गोवर्धन ने बताया कि शंकर नगर बाल वाचनालय में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस अवसर सुमधुर भजन के साथ मनमोहक नृत्य और रास गरबा ने पूरे माहौल को हरि यानी श्रीकृष्ण और हर यानी शिव-पार्वती की भक्ति में रमा दिया। आयोजन में 50 से अधिक महिलाओं ने पूरे उल्लास के साथ भाग लिया।
आरती गोवर्धन ने आगे बताया कि कार्यक्रम में आवरण के तहत शुभदा गिजरे, निर्मला पिंपले, पुष्पा जावळेकर, गीता दलाल, रुचिका दशपुत्रे, अर्चना दशपुत्रे एवं लता नांदेडकर के समूह सुमधुर भजन एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत दी। साथ ही रैना पुराणिक, तोशिका भुजबल, वैशाली निमजे, आरती गोवर्धन तथा वर्षा उरकुरे ने श्रीकृष्ण का झूला, हरितालिका की सजावट की। वहीं कृष्ण एवं राधा के स्वरूप में बच्चों के साथ महिला सदस्यों ने रास लीला की मनमोहक प्रस्तुति दी। आयोजन में विरुपाक्ष काडू, मनुश्री फडनविस, अद्वैत डबली आदि बच्चों ने श्रीमद भगवद्गीता के श्लोकों का पाठ कर संस्कृत में अपनी पकड़ दिखाई।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित व्यंजन स्पर्धा में भुट्टे के स्पेशल व्यंजनों को प्रस्तुत किया गया। इस स्पर्धा में स्मिता कोमजवार, सुरेखा पाटिल, मधुरा भागवत, स्वाती कोरान्ने, पल्लवी, नेहा फड़नवीस, डॉ० शैफाली पंडित फड़नवीस, वैशाली निमजे, कविता लांजेवार ने भाग लिया। स्पर्धा के जज- शेफ अंजू छत्रे के द्वारा नेहा फड़नवीस की प्रथम एवं स्मिता कोमजवार को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में स्मिता कोमजवार सबको पीछे छोड़ बाजी मारते हुए विजेता बनी।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से देविका देशपांडे के कुशल नृत्य निर्देशन में वैशाली निमजे, स्मिता कोमजवार, लक्ष्मी जिल्हारे तथा स्वाति जोशी के द्वारा बहुत ही सुंदर सा ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सभी सहभागी सदस्यों के लिए शंकर नगर केंद्र के द्वारा गोपालकला के साथ- साथ भोजन की व्यवस्था की गई थी जिसका आनंद सभी ने लिया।