मेडिकल कुंडली बनवाने में माता-पिता ने दिखाई रूचि, शंकाओं का हुआ समाधान
2023-03-16 10:44 AM
259
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल चौबे कॉलोनी में 16 मार्च को सुबह 9 बजे से मेडिकल कुंडली कार्यक्रम का नि:शुल्क आयोजन किया गया। केदार कनेक्शंस इंदौर की जेनेटिक्स स्पेशलिस्ट डॉक्टर शिल्पा जोग ने मेडिकल कुंडली के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। स्त्रियों का कुल, पुरुषों के गौत्र से संबंधित आवश्यक बातें बताई। महिलाओं में बढ़ रहे कैंसर के केसेस, महिलाओं और पुरुषों के ब्लड ग्रुप, पाजीटिव और नेगेटिव ब्लड ग्रुप को लेकर विस्तार पूर्वक बताया।

डा. शिल्प जोग ने युवक- युवतियों की शादी जोड़ने से संबंधित हर सवालों का जवाब अभिभावकों को दिया। मेडिकल कुंडली बनवाने-जुड़वाने के अलावा पत्रिका दोष व निवारण, मंगल दोष, सगोत्र नाड़ी दोष जैसी कई विसंगतियों, शंकाओं और सवालों का कार्यक्रम में समाधान किया गया। साथ ही शारीरिक विसंगतियों को लेकर भी मार्गदर्शन दिया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित मंडल के सदस्यों ने विवाह से पूर्व किए जाने वाले प्रश्न डा. शिल्पा जोग से किए। उन्होंने सभी के सवालों का जवाब दिया और उनकी समस्याओं का समाधान भी किया। महाराष्ट्र मंडल रायपुर आयोजित यह मेडिकल कुंडली कार्यक्रम रायपुर ही नहीं, बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ में अपनी तरह का यह पहला और अनूठा कार्यक्रम रहा।

आज के कार्यक्रम में उपाध्यक्ष महाराष्ट्र मंडल के उपाध्यक्ष श्याम खंगण, संध्या खंगण, शुभांगी आप्टे, वृहनमहाराष्ट्र मंडल के उपाध्यक्ष शेख़र अमीन, सचिव चेतन दंडवते, भवन प्रभारी दीपक किरवईवाले, सचेतक रविन्द्र ठेंगड़ी, रश्मि गोवर्धन, कला एवं संस्कृति प्रमुख भारती पलसोडकर, सहप्रभारी अंकिता किरवई, संपर्क समिति प्रमुख नवीन देशमुख, पर्यावरण समिति प्रमुख अभय भागवतकर, युवा समिति प्रमुख विनोद राखूंडे, दीपाली अमीन समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरुष सदस्य उपस्थित थे।