दिव्य महाराष्ट्र मंडल

महाराष्ट्र मंडल में आतिशबाजी के साथ रावण दहन.. अध्यक्ष ने दी सभी को शुभकामनाएं

रायपुर। चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल में दशहरा पर्व के अवसर पर आतिशबाजी के साथ रावण पुतले का दहन किया गया। इससे पहले सचिव चेतन गोविंद दंडवते, मेस प्रभारी दीपक किरवईवाले, अध्यक्ष अजय मधुकर काले, दिव्यांग बालिका विकास गृह के प्रभारी प्रसन्न निमोणकर, मुख्य समन्वयक श्याम सुंदर खंगन, शंकर नगर बाल वाचनालय की प्रभारी रेणुका पुराणिक, वरिष्ठ जन सेवा समिति के प्रभारी दीपक पत्रीकर, विजय निमोणकर, बृहन्न महाराष्ट्र मंडल के छत्तीसगढ़ प्रमुख सुबोध टोले, तात्यापारा हनुमान मंदिर समिति के पदाधिकारी अनिल गनोदवाले, सचेतक रविंद्र ठेंगड़ी सहित विभिन्न समितियों के पदाधिकारी एवं सभासदों ने रावण पुतले की पूजा की। तत्पश्चात रावण पुतले का दहन किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष काले ने दशहरा पर्व के साथ महाराष्ट्र मंडल के स्थापना दिवस की उपस्थित जनों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।