दिव्य महाराष्ट्र मंडल

समर्थ रामदास स्वामी की चरण पादुका पहुंची कोरबा, गजानन साई मंदिर में 18 मार्च को पादुका पूजन

कोरबा।  महाराष्ट्र के मिरज मठ से छत्रपति शिवाजी महाराज के गुरु समर्थ रामदास स्वामी एवं उनकी शिष्या पूजनीया वेणा स्वामी की पादुकाएं छत्तीसगढ़ की यात्रा पर हैं । दुर्ग-भिलाई, रायपुर  और बिलासपुर में भव्य पूजन के पश्चात पादुका रथ 17 मार्च को कोरबा पहुंची। सनातन संघर्ष समिति कोरबा के तत्वावधान में 17 मार्च को हरदी बाजार , गेवरा, दर्री, जमनीपाली और कोरबा में हिंदू समाज के लोगों ने पादुका का स्वागत और पूजन किया।
 
 
गणेश सेवा समाज कोरबा के तत्वावधान में गजानन साईं मंदिर बुधवारी बाजार में 18 मार्च शनिवार को सुबह 9 से 12 के बीच पादुका पूजन किया जाएगा। जिसमें महाराष्ट्र मंडल एवं मराठा समाज के 12 परिवारों द्वारा पादुकाओं का पूजन होगा। कार्यक्रम प्रभारी गणेश सेवा समाज के सचिव सुनील पाठक ने बताया कि दोपहर पश्चात पादुका रथ मिरज की ओर रवाना हो जाएगी।
 
 
छत्तीसगढ़ में इस यात्रा की प्रभारी अनुपमा सिंतरकर दुर्ग ने बताया कि हिंदू समाज के पुनर्जागरण और मिरज मठ का जीर्णोद्धार के उद्देश्य से यह चरण पादुका यात्रा संपूर्ण देश भर में संपन्न हो रही है ।