रिंग फाइट एसोसिएशन के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष बने चेतन और महासचिव कटारिया
रायपुर। रिंग फाइट फेडरेशन आफ इंडिया से संबंद्ध रिंग फाइट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ का अध्यक्ष चेतन गोविंद दंडवते और महासचिव ओमप्रकाश कटारिया को मनोनित किया गया। वहीं कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी मालती मिश्रा को सौंपी गई है। राष्ट्रीय फेडरेशन में प्रदेश में रिंग फाइट (खेल) की गतिविधियों के आयोजन और संचालन का अधिकार छत्तीसगढ़ इकाई को दिया है।
फेडरेशन के छत्तीसगढ़ महासचिव ओमप्रकाश कटारिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ में रिंग फाइट को बढ़ावा देने के लिए फेडरेशन की छत्तीसगढ़ इकाई का गठन किया गया है। यह एसोसिएशन रिंग फाइट फेडरेशन ऑफ इंडिया के नियमों और विनियमों के अनुसार संचालित होगी। इस फेडरेशन के गठन से छत्तीसगढ़ में रिंग फाइट को बढ़ावा मिलेगा और यहां की खेल प्रतिभाएं सामने आएंगी। बतादें कि 8वां नेशनल रिंग फाइट आंध्रप्रदेश के कुरुनुल जिले में आगामी 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित है। जिसमें देश भर के रिंग फाइटर शामिल होंगे। डब्लूडब्लूई चैंपियन रहे द ग्रेट खली कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो सकते है।