महाराष्ट्र मंडल ने जरूरतमंदों को बांटे कपड़े
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की युवा समिती ने दीपावली के पूर्व आमानाका सरोना बस्ती में जाकर जरुरतमंदों को पुराने कपड़ों का दान किया। युवा समिति के समन्वयक विनोद राखुंडे ने बताया कि दीपावली में सफाई के बाद आमतौर घरों से कई ऐसे पुराने कपड़े निकलते है, जो अच्छे तो होते हैं, लेकिन छोटे हो जाते है। ऐसे में हमने उन पकड़ों को अच्छे से धुलवाकर आयरन करवाकर निचली बस्ती में जरूरतमंदों को बांटें।
राखुंडे ने आगे बताया कि हमारे से इस छोटे से प्रयास से कुछ लोगों की दीवाली थोड़ी अच्छी तो हो जाएगी। इस मंशा के साथ हमने यह प्रयास किया है। इस अवसर पर युवा समिति प्रमुख शुचिता देशमुख, सह प्रमुख रीना बाबर, मेघा पोतदार, रीना देशमुख, श्रावणी मुकादम, तन्मय बक्षी, विशाल डांगे, प्रतीक देशमुख प्रमुख रुप से उपस्थित थे।