BSNL का धमाकेदार सस्ता प्लान: 10 महीने तक सिम रहेगा एक्टिव, डेटा-कॉल-SMS सबकुछ मिलेगा
डेस्क। मोबाइल रिचार्ज प्लान्स काफी महंगे हो गए हैं। जियो, एयरटेल और Vi की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद, दो एक्टिव नंबर्स को मैनेज करना कई लोगों के लिए तनाव का एक बड़ा कारण बन गया है। हालांकि, सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने कस्टमर्स को काफी राहत देते हुए कई अफोर्डेबल प्लान्स पेश ऑफर करता है जो कम कीमत पर एक्सटेंडेड वैलिडिटी ऑफर करते हैं।
अगर आप प्राइवेट टेलीकॉम प्रोवाइडर्स के महंगे मंथली प्लान्स से थक चुके हैं, तो हम आपको BSNL के जबरदस्त प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। कंपनी एक एक ऐसा प्लान ऑफर करती है, जिससे 10 महीनों तक सिम को एक्टिव रखा जा सकता है। इसका मतलब है कि आप मंथली रिचार्ज की दिक्कत से निजात पा सकते हैं और इस प्रक्रिया में पैसे भी बचा सकते हैं।
वैसे BSNL के पास कई प्लान्स उपलब्ध हैं। जो लंबी वैलिडिटी पीरियड्स वाले कई ऑप्शन्स ऑफर करने के लिए टेलीकॉम सेक्टर में अलग से दिखाई देते हैं। BSNL के पास एक खास प्लान है, जिसमें 300 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यानी सिर्फ एक रिचार्ज के साथ, आप लगभग एक साल की टेंशन फ्री सर्विस का आनंद ले सकते हैं। इस प्लान से आपका BSNL कनेक्शन पूरे 10 महीनों तक एक्टिव रहेगा।
BSNL के बजट-फ्रेंडली प्लान्स की अपील के बीते कुछ महीनों में अपने नंबर पोर्ट कराने वाले यूजर्स में काफी वृद्धि भी हुई है। जिस प्लान के बारे में हम बात कर रहे हैं ये प्ला 797 रुपये का है। इसमें 300 दिनों तक की वैलिडिटी मिलती है। ये उन लोगों के लिए एक आइडियल ऑप्शन है जो अपने सिम कार्ड को बिना ज्यादा खर्च किए एक्टिव रखना चाहते हैं।
दरअसल, 797 रुपये के BSNL प्लान के साथ, आप 300 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। लेकिन, आउटगोइंग कॉलिंग फीचर केवल पहले 60 दिनों के लिए उपलब्ध होगा। इस शुरुआती अवधि के दौरान, आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आपको पहले 60 दिनों के लिए रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। यानी टोटल 120GB डेटा इस प्लान में ग्राहकों को मिलता है। आपको इस टाइमफ्रेम के दौरान रोजाना 100 फ्री SMS भी मिलते हैं।
ध्यान रहे पहले 60 दिनों के बाद, आप कॉलिंग, डेटा और SMS सर्विस खो देंगे। अगर आपको बाद में कॉल करने की ज़रूरत है, तो आपको एक अलग प्लान चुनना होगा। जैसा कि हमने ऊपर बताया कि ये ऑफरिंग उन यूजर्स के लिए खासतौर पर फायदेमंद है जो BSNL को सेकेंडरी सिम के तौर पर इस्तेमाल करते हैं और रिचार्ज ऑप्शन्स पर ज्यादा खर्च नहीं करना पसंद करते हैं।