ग्रामीण डाक सेवक के 21 हजार से अधिक पदों पर आवेदन प्रारंभ.. 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई,
डेस्क। भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के 21,413 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। देश के 23 राज्यों के लिए यह विज्ञापन जारी किया है। छत्तीसगढ़ राज्य के लिए 638 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। जो उम्मीदवार 10वीं पास है वे इस रोजगार में आवेदन के पात्र है और वह 3 मार्च 2025 से पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म साइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाकर प्रस्तुत कर सकते है।
पदों की जानकारी –
पद का नाम – ग्रामीण डाक सेवक ( BPM और ABPM ) ब्रांच पोस्ट मास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर
कुल पदों की संख्या – 21,413
छत्तीसगढ़ के लिए – 638 पद
शैक्षणिक योग्यता –
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण।
उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
साइकिल चलाना आना चाहिए।
वेतनमान –
चयनित उम्मीदवारों को 10,000/- से 29,000/- रूपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा।
आयु सीमा-
न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
अधिकतम आयु – 40 वर्ष
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान किया जायेगा।
आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया –
योग्य और इक्षुक उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। इसमें सबसे पहले पंजीयन करना होगा उसे बाद अपने पंजीयन क्रमांक से पुनः लॉगिन करके पूरा ऑनलाइन फॉर्म को भर सकते है। फीस पेमेंट करके अपना पूरा फॉर्म को भर सकते है।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि- 10/02/2025
अंतिम तिथि – 03/03/2025
त्रुटि सुधार –6 मार्च से 08 मार्च 2025 तक