Bank Job: ग्रेजुएट के लिए शानदार मौका... इस बैंक में अप्रेंटिस के 1500 पद के लिए भरें आवेदन
डेस्क। इंडियन बैंक ने 1500 पदों के लिए एप्लीकेशन पोर्टल एक्टिव कर दिया है। युवाओं के लिए यह अच्छा अवसर है। आइए जानें, कौन और कैसे फॉर्म भर सकते हैं। यह Bank Job एक शानदार मौका है। पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 7 अगस्त 2025 तक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं। इससे संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है। आवेदन से पहले इसे पढ़ने की सलाह दी जाती है।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1500 रिक्त पद हैं। इनमें से एससी के लिए 255 पद हैं। एसटी के लिए 77 पद हैं। ओबीसी के लिए 351 पद हैं। ईडब्ल्यूएस के लिए 337 पद हैं। और जनरल के लिए 680 पद खाली हैं। उम्मीदवारों की नियुक्ति देश के। विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होगी। ट्रेनिंग की अवधि कुल 12 महीने है।
फॉर्म भरने के लिए जनरल, ओबीसी। और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को। 800 रुपये + GST फीस देनी होगी। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स के लिए। फीस 175 रुपये + GST है। किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएट उम्मीदवार। आवेदन के पात्र हैं। निर्धारित आयु सीमा 1 जुलाई 2025 तक। कम से कम 20 साल होनी चाहिए। अधिकतम 28 साल होनी चाहिए। सरकारी नियमों के तहत एससी, एसटी। ओबीसी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को। आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट। और लोकल लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर होगा। परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। प्रत्येक सही उत्तर पर एक अंक मिलेंगे। इसकी अवधि 60 मिनट होगी। रीजनिंग एप्टीट्यूड, कंप्यूटर नॉलेज, इंग्लिश लैंग्वेज। क्वांटिटी एप्टिट्यूड और बैंकिंग इंडस्ट्री से। संबंधित जनरल अवेयरनेस के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चयनित उम्मीदवार ही लैंग्वेज टेस्ट में शामिल हो पाएंगे।
नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को। लोकेशन के आधार पर स्टाइपेंड मिलेगा। मेट्रो या अर्बन ब्रांच में नियुक्ति पर। 15000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। वहीं ग्रामीण या सेमी अर्बन शाखाओं में। नियुक्ति के बाद 12000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: www.indianbank.in पर विजिट करें।
करियर पेज पर जाएं: https://www.indianbank.in/career/ पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करें: “इंगेजमेंट ऑफ अप्रेंटिस इन इंडियन बैंक” के लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें: नाम, कांटेक्ट डिटेल्स और ईमेल आईडी दर्ज करें।
लॉगिन करें: SMS या ईमेल जरिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा। इसे दर्ज करके लॉगिन करें।
आवेदन पत्र भरें: सारी जानकारी सही-सही दर्ज करें।
दस्तावेज अपलोड करें: जरूरी दस्तावेजों, फोटो और हस्ताक्षर को। सही साइज और फॉर्मेट में अपलोड करें।
शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें: शुल्क का भुगतान करें और अपना फॉर्म जमा करें।