BSNL का ‘सिल्वर जुबली प्लान’ लॉन्च: ₹225 में 30 दिन वैलिडिटी, डेली 2.5GB डेटा
डेस्क। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपनी 25वीं वर्षगांठ (Silver Jubilee) के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए एक बेहद आकर्षक और किफायती प्रीपेड प्लान पेश किया है। मात्र ₹225 की कीमत वाला यह प्लान शानदार डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ आता है।
यह नया प्लान यूजर्स के लिए कम कीमत में 30 दिन की पूरी वैलिडिटी और भरपूर डेटा का अच्छा कॉम्बो है। इस प्लान में मिलने वाले मुख्य बेनिफिट्स इस प्रकार हैं:
कीमत: ₹225
वैलिडिटी: पूरे 30 दिन
डेली डेटा: प्रतिदिन 2.5GB हाई-स्पीड डेटा (डेली लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40Kbps हो जाएगी)
कॉलिंग: पूरे देश में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल वॉयस कॉलिंग (फ्री रोमिंग सहित)
SMS: प्रतिदिन 100 फ्री SMS
एक्स्ट्रा बेनिफिट: इस प्लान के साथ यूजर्स को BiTV का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलेगा, जिसमें 350 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और OTT ऐप्स का सपोर्ट शामिल है।
BSNL का यह कदम ऐसे समय में आया है जब कंपनी देशभर में अपनी स्वदेशी 4G सेवाओं का विस्तार कर रही है। यह नया ‘सिल्वर जुबली’ प्लान उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर लाया गया है जो कम कीमत में 28 दिन के बजाय पूरे 30 दिन की वैलिडिटी के साथ ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग चाहते हैं। यह प्लान निजी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले बेहतर वैल्यू ऑफर करता है।