Board Exam 2023: Naming Reactions में है कन्फ्यूजन, तो जरूर पढ़े
2023-02-15 10:31 AM
292
रायपुर। रसायन शास्त्र मे कुछ इंपॉर्टेंट नेमिंग रिएक्शन हैं, जो 12वीं कक्षा में बोर्ड के एग्जाम में पूछा जाता है। बच्चों यदि आपको याद करने में परेशानी होती है तो मुझे उम्मीद है आप दिए गए ट्रिक्स को अपनाकर उस परेशानी से बच सकते हैं।
संत ज्ञानेश्वर स्कूल की रसाय़न विज्ञान की व्याख्याता दीपा चक्रवर्ती बताता हैं कि chemistry ऐसा Subject है जिसमें आपको सही लिखने पर पूरे नंबर मिलते हैं। लेकिन इसके लिए आपकी तैयारी भी पुख्ता होनी चाहिए।
जरूरी है कि आप पिछले 10 वर्षों के प्रश्नों को 3 घंटे की समय सीमा के अंदर हल करने का अभ्यास करें। साफ लिखने की कोशिश करें, न्यूमेरिकल्स के फॉर्मूला से शुरू करके यूनिट तक लिखने की प्रैक्टिस करें।
बच्चों को अच्छे नंबर लाने के लिए विगत 3 -4 वर्षों के पेपर को सॉल्व करना चाहिए। रोज 10 प्रश्न हल करें उसे याद करें और लिख कर देखें दूसरे दिन फिर से उन्हीं में से 2 प्रश्न को उठाइए और देखिए आपको याद है कि नहीं। इस प्रकार आप अपनी स्वयं की परीक्षा ले सकते है।
बच्चों को अपने मन को एकाग्र रखना चाहिए, विषय को आसान या कठिन नहीं समझना चाहिए। मानकर चलें कि रसायन आपका बेस्ट सब्जेक्ट है। रसायन को सुबह के समय याद करना चाहिए ,क्योंकि सुबह के समय याद करने से जल्दी याद होता है । दिमाग फ्रेश रहता है और आसानी से दिमाग में स्टोर हो जाता है।