शिक्षा-कैरियर-लाइफ स्टाइल

Board Exam 2023: पढ़ाई की थकान से चाहिए मुक्ति तो करें पौधों की देखभाल

रायपुर। यह सुनने में बड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यह सत्य है कि प्राकृतिक चीजें, हरियाली, पहाड़, नदियां में बहते पानी की आवाज हमें सुकून देते है। अब राजधानी में पहाड़ और नदी तो हमें मिल नहीं सकते, लेकिन हरियाली आसानी से मिल जाती है। ऐसे में अगर पढ़ाई के दौरान बच्चों को थकान या तनाव महसूस हो रहा है तो पौधों के पास जाए, उनकी देखभाल करें। आपको सुकून मिलेगा। 
 
संत ज्ञानेश्वर स्कूल में पदस्थ विज्ञान की शिक्षिका दीपानीता सेन बताती है कि हरियाली हमें सुकून देती है। उन्होंने सभी छात्रों से कहा कि वे घर पर गमले में 2-4 पौधे लगाएं और पढ़ते पढ़ते जब भी थकान महसूस हो इन पौधों की देखभाल करें। पौधों में पानी डाले, इनकी सूखी पत्तियों को हटाएं। ऐसा करने से उन्हें काफी राहत मिलेगी। 
 
 
बोर्ड एग्जाम सिर पर है विद्यार्थी अपने तैयारी के आखिरी पड़ाव पर हैं, लेकिन कुछ विद्यार्थी ऐसे भी हैं जिनकी तैयारी बिल्कुल नहीं हुई है। समय रेत की तरह फिसलता जा रहा है और वे इस दबाव में है की अब तैयारी कैसे करें।
 
सबसे पहले दिल से नहीं दिमाग से काम ले सकारात्मक रहे। सब्जेक्ट वाइज एक अच्छी टाइम टेबल बना ले 5 ईयर्स क्वेश्चन पेपर से इंर्पोटेंट टॉपिक्स पर जो क्वेश्चन है उसे अलग कर ले और उसकी तैयार करें। 
 
सुबह जल्दी उठे लिखकर ही याद करें। दूसरों की तैयारी देख खुद का मनोबल कम ना करें। मोबाइल से बचें सिर्फ कठिन या लंबी टॉपिक को इंटरनेट की सहायता से पढ़ें। रात को सोने जाने से पहले 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न अपने घरवालों से अवश्य पूछा ले। कुछ ही दिनों में आप अपने आप को अच्छी स्थिति में पाएंगे।